आईआईएम अहमदाबाद, और हैदराबाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होकर नेहुल देसाई ने रतलाम का नाम किया रोशन

Nehul Desai brought laurels to Ratlam by getting selected in prestigious institutes like IIM Ahmedabad and Hyderabad

आईआईएम अहमदाबाद, और हैदराबाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होकर नेहुल देसाई ने रतलाम का नाम किया रोशन
Nehul Desai brought laurels to Ratlam by getting selected in prestigious institutes like IIM Ahmedabad and Hyderabad

आईआईएम अहमदाबाद, और हैदराबाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होकर नेहुल देसाई ने रतलाम का नाम किया रोशन

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम के युवा नेहुल देसाई ने भारत के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों जैसे आईआईएम अहमदाबाद, कोझिकोड, बैंगलोर तथा हैदराबाद में चयनित होकर अपने परिवार, के साथ रतलाम शहर को भी गौरवान्वित किया है। इन संस्थानों में चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धी रही। नेहुल ने हाल ही में में नीदरलैंड्स की विश्वविख्यात से एग्रीकल्चरल एवम सोशल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।

नेहुल की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता तथा साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी के संचालक राकेश देसाई आर्य संस्था की प्राचार्या एवं डिस्ट्रिक्ट सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता विनचुरकर, संस्था के अध्यक्ष मनोज मित्तल, सचिव राजेश भार्गव, ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

उनकी यह सफलता न केवल संस्था, बल्कि पूरे रतलाम नगर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।