ट्राई के टेलीकॉम कंपनियों को दम देने के बाद एयरटेल बना पहले ऐसा ऑपरेटर जिसने लॉन्च किए कीपैड मोबाइल यूजर्स के लिए वॉइस और एसएमएस प्लान
After TRAI gave warning to telecom companies, Airtel became the first operator to launch voice and SMS plans for keypad mobile users.

ट्राई के टेलीकॉम कंपनियों को दम देने के बाद एयरटेल बना पहले ऐसा ऑपरेटर जिसने लॉन्च किए कीपैड मोबाइल यूजर्स के लिए वॉइस और एसएमएस प्लान
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
एयरटेल प्रीपेड पहले ऑपरेटर बना है जिसमें वॉइस और एसएमएस पैक टेलीकॉम मार्केट में लॉन्च किया है। मिस्टेक में कहां को डाटा पैक की सुविधा नहीं मिलेगी। ट्री के टेलीकॉम कंपनियों को दाम देने के बाद टेलीकॉम कंपनियां अब अपने वॉइस और एसएमएस पैक लॉन्च करना शुरू कर रहे हैं। सभी टेलीफोन कंपनियों ने अपने रिचार्ज पैक में डाटा जरूरी किया हुआ था। यदि किसी को डाटा पैक नहीं चाहिए तो इसके रिचार्ज के लिए टेलीकॉम कंपनियों में कोई ऑप्शन नहीं था। इसे देखते हुए ट्राई ने एक सख्त आदेश जारी करते हुए उन्हें वॉयस और एसएमएस लॉन्च करने के आदेश जारी किए थे। इसमें ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी भी बताई थी और यदि रिचार्ज लॉन्च नहीं करते है उनपर सख्त कार्रवाई करने के लिए सोचने की बात कही थी।
509 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल और 900 एसएमएस की सुविधा
एयरटेल में हाल ही में ट्राई के आदेश अनुसार एक रिचार्ज वॉइस और एसएमएस का रिचार्ज लॉन्च किया है जिसमें ग्राहक को 509 रुपए के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल कॉल्स साथ ही 900 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। यदि किसी ग्राहक को डाटा चाहिए तो वह 569 रुपए के रिचार्ज पर 6जीबी डेटा प्लान का लाभ ले सकता है।
1999/– के रिचार्ज पर एक साल की वैलेडिटी ( वॉइस एसएमएस)
एयरटेल के 1999/– रुपए के सालाना प्लान में अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉल्स के साथ 3600 एसएमएस की सुविधा के साथ लॉन्च किया है। इसमें अगर आपको डेटा भी चाहिए तो आपको 2249 रुपए के रिचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसमें आपको 24 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। एसएमएस लिमिट के खत्म होने पर 1 रुपए लोकल एसएमएस और 1.5 रुपए एसटीडी एसएमएस के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। ये दोनों प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप पर पहले से उपलब्ध है।