पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 9वी और 12वी के 100 विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा
District level quiz competition on Pariksha Pe Charcha program events

परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
रतलाम, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के तत्वावधान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रतलाम में दिनांक 23.01.2025 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए प्रेरणास्पद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' विषयक जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय, मध्य प्रदेश शासन के विद्यालय तथा सीबीएसई से सम्बद्ध 16 माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
आध्या उपाध्याय, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी; वेदांत सिंह, सेंट जोसेफ; अक्षय भारती जेएनवि कालूखेड़ा; इशा कलवाडिया, जेएनवि आलोट; लोरी कुंवर, सांई श्री इंटरनेशनल एकेडमी; आहना हीरे, केंद्रीय विद्यालय रतलाम प्रतियोगिता के विजेता रहे। प्रीति लांबा, एकलव्य आवसीय विद्यालय, गणेश लालसिंह जेएनवि कालूखेड़ा, हर्ष माथुर एवं तृप्ति पटेल, जेएनवि आलोट ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता का समन्वयन, कार्यक्रम प्रभारी संघमित्रा सोनी, कला शिक्षिका पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रतलाम द्वारा किया गया।
विद्यालय प्राचार्य राम दयाल चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम में 'सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार' द्वारा जारी 'भारत हैं हम' सीरीज के चयनित एपिसोड प्रतिभागियों को दिखाए गए। तत्पश्चात क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान और तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक 'एक्जाम वॉरियर्स' और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।