समाजसेविका नीलम पगारिया जैन धार बनी जैन राष्ट्रीय एकता संगठन मध्यप्रदेश महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा (संस्थापक)

Social worker Neelam Pagariya Jain Dhar became the State President (Founder) of Jain National Unity Organization Madhya Pradesh Women's Wing

समाजसेविका नीलम पगारिया जैन धार बनी जैन राष्ट्रीय एकता संगठन मध्यप्रदेश महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा (संस्थापक)

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

जावरा, जैन राष्ट्रीय एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक संजय शाह अहमदाबाद ने जेआरइएस मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष (संस्थापक) समाजसेवी नीलेशकुमार सुराणा  की अनुशंसा पर समाजसेविका श्रीमती नीलम पगारिया जैन धार  को जैन राष्ट्रीय एकता संगठन महिला विंग की मध्यप्रदेश इकाई की प्रदेश अध्यक्षा (संस्थापक) मनोनीत किया है। इनका कार्यकाल आज दिनांक से चार वर्ष का रहेगा। 

अपनी नियुक्ति पर नीलम पगारिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह एवं प्रदेश अध्यक्ष सुराणा सहित सभी साधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह संगठन को विश्वास दिलाते है कि वह अपने कार्यकाल में संगठन विस्तार करेंगे एवं संगठन की सभी गतिविधियों को अपने प्रदेश में लागू करेंगे एवं अपनी टीम के साथ राष्ट्रसेवा एवं जिनशासन की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभायेंगे।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संस्थापक नीलेशकुमार सुराणा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने कार्यकाल में जिस तरह से मातृशक्ति को सम्मान दे रहे वह अत्यंत सुखद है एवं प्रशंसनीय है। हम भी अपने प्रदेश में संगठन के लिए महिला विंग का अलग से गठन करना चाह रहे थे एवं मातृशक्ति को बराबर साथ साथ बराबरी से आगे लाना चाह रहे थे , हमें हमारे माननीय संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शाह की स्वीकृति मिली हम उनकी बहुत अनुमोदना करते है। 

प्रदेश अध्यक्ष सुराणा ने आगे कहा कि महिला विंग के साथ हम कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और जहां जहां हम भाईयों का उन्हें साथ लगेगा हम हमेशा साथ खड़े मिलेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद जेआरईएस  महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष संस्थापक नीलम पगारिया ने कहा कि वह जल्द से जल्द संगठन की प्रदेश कार्यकारणी बनाकर पूरे प्रदेश में प्रवास करके तहसील एवं मंडल स्तर तक जाकर संगठन की टीम बनाएगी।

Advertisment