एक्सिस बैंक लॉ गार्डन शाखा में सेलिब्रेट हुआ फैमिली डे, कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और बच्चों ने किया जमकर एंटरटेनमेंट
Family Day was celebrated at Axis Bank Law Garden branch, employees, family members and children had a lot of fun

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
– मोहम्मद सिराज
अहमदाबाद, जब किसी कंपनी के कर्मचारी अपने ब्रांड में विश्वास करते हैं, तो वे सहजता से काम करते हैं और इस तरह से वे परिवार की तरह कंपनी से जुड़े रहते हैं। कर्मचारियों के परिवारों को एक साथ लाने के उद्देश्य से आजकल कंपनी में फैमिली डे का आयोजन किया जा रहा है। ये बड़े बड़े शहरइन में ट्रेडिंग पर है। कंपनी अपने कर्मचारियों की व्यस्तता के चलते मनोरंजन के नए तरीके खोज रही हैं, जैसे स्पोर्ट्स क्लब, टीम आउटबाउंड, ऑफिस में सहभागिता, आदि। ऐसे ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए 'फैमिली डे' की शुरुआत की है। इस तरह का आयोजन मौज-मस्ती, परिवार और काम के बीच की दूरियों को तोड़कर उन्हें एक साथ लाता है।
कर्मचारियों और परिवारजनों ने लिया फैमिली डे का लुत्फ
ऐसा ही फैमिली डे का आयोजन एक्सिस बैंक लॉ गार्डन शाखा अहमदाबाद मे "बैंक फैमिली डे" शनिवार को हुआ। इस दिन बैंक के सभी स्टाफ अपनी के साथ बैंक में मनोरंजन के लिए लिए उपस्थित हुए थे। इस दौरान स्टाफ के सदस्यों और उनके बच्चो को भिन्न भिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए। इसके बाद स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यो में प्रतियोगिताएं, खेल भी हुए। उसमे स्टाफ और परिवारजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका फायदा यह होता है कि परिवार के सदस्यों को कर्मचारियों के काम के माहौल को देखने और उनके सहकर्मियों से मिलने का मौका मिलता है।
बैंक प्रमुख ने बताया फैमिली डे का महत्व
शाखा प्रमुख शिवानी जैन ने इस दिन की शुरुआत स्वागत भाषण से की और आगे कहा कि परिवार का जीवन मे क्या महत्व है, इसी को देखते हुए फैमेली डे मनाया जा रहा है। आयोजन में पुरस्कार वितरण भी हुआ, स्टाफ के सदस्यो को विशेष उपलब्धी पर पारितोषिक दिए गए। कार्यक्रम का संचालन आकृति वघाडिया ने किया। संयोजक प्रणव दूधिया थे। यह जानकरी एक्सिस बैक के रिलेशन शीप हेड अमितेष व्यास ने दी।