रतलाम के स्कूल में गर्लफ्रेंड को मैसेज करने पर बॉयफ्रेंड ने किया प्रोटेक्टर (प्रकार) से हमला, 9वी के छात्र ने 10 वी की छात्रा को किया मैसेज तो बॉयफ्रेंड ने स्कूल आ कर किया विवाद

Boyfriend attacked with geometrical protector for messaging girlfriend in Ratlam school 9th class student messaged 10th class student then boyfriend came to school and quarreled

रतलाम के स्कूल में गर्लफ्रेंड को मैसेज करने पर बॉयफ्रेंड ने किया प्रोटेक्टर (प्रकार) से हमला, 9वी के छात्र ने 10 वी की छात्रा को किया मैसेज तो बॉयफ्रेंड ने स्कूल आ कर किया विवाद
Girlfriend boyfriend in school

रतलाम के स्कूल में गर्लफ्रेंड को मैसेज करने पर बॉयफ्रेंड ने किया प्रोटेक्टर (प्रकार) से हमला, 9वी के छात्र ने 10 वी की छात्रा को किया मैसेज तो बॉयफ्रेंड ने स्कूल आ कर किया विवाद

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, स्कूली विद्यार्थियों में बुधवार को दोपहर छुट्टी के बाद विवाद हो गया। विवाद देर रात दूसरे की गर्लफ्रेंड को मैसेज करने की बात को लेकर हुआ जिसमें स्कूल के बाहर छुट्टी के बाद हुए विवाद में दूसरे स्कूल से गर्लफ्रेंड के बुलाने पर उसके बॉयफ्रेंड ने स्कूल के छात्र पर प्रकार (प्रोटेक्टर) से हमला कर  कर दिया। इसमें फरियादी छात्र को मामूली चोट आई है।

दरअसल बुधवार को रतलाम के इंदिरा लोक नगर स्थित एक स्कूल में छुट्टी के बाद इसी स्कूल के 9वी के छात्र ने मंगलवार की रात 10वी की छात्रा को उसके मोबाइल पर मैसेज किया जिसके नाराज होकर छात्रा ने उसके अन्य स्कूल में अध्ययनरत  बॉयफ्रेंड को इसकी शिकायत की। इसपर छात्रा के ब्वॉयफ्रेंड ने अगले दिन याने कि बुधवार को स्कूल की छुट्टी में मैसेज करने वाले 9वी के छात्र मैसेज की बात को लेकर विवाद किया उसपर प्रकार (प्रोटेक्टर) से वार किया। जिसमें छात्र को छोटे आई। आईए थाना टीआई वीडी जोशी ने बताया कि चोट आने पर छात्र का मेडिकल करवाया है। वहीं विवाद करने वाले नाबालिग छात्र के पिता को बुलवा कर समझाइश दी गई।