समाजसेवियों, वकीलों और पत्रकारों के बार बार बोलने के बाद जागा प्रशासन, गिरते तापमान को देखते हुए जारी किया नर्सरी से 8वी तक का दो दिनों का अवकाश
After repeated appeals by social workers, lawyers and journalists, the administration woke up and in view of the falling temperature, issued two days' holiday from nursery to 8th class.

समाजसेवियों, वकीलों और पत्रकारों के बार बार बोलने के बाद जागा प्रशासन, गिरते तापमान को देखते हुए जारी किया नर्सरी से 8वी तक का दो दिनों का अवकाश
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, शीत ऋतु के बढ़ते प्रकोप व गिरते तापमान को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने आदेश जारी किया है जिसमें विद्यार्थियों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए कक्षा नर्सरी से 8वी तक का अवकाश घोषित किया है। यह आदेश सभी सरकारी अर्ध सरकारी, निजी और सीबीएसई स्कूल के लिए लाग है। आदेश में यह साफ नहीं बताया गया कि शिक्षकों को स्कूल जाना है या नहीं।
जब शीत ऋतु का अधिक प्रकोप था तब हमारे कलेक्टर महोदय को फुर्सत नहीं थी। शहर के अभिभावक पत्रकारों और समाज सेवायों ने कई बार मैसेज भेज कर उनसे छुट्टी करने का निवेदन किया लेकिन जब ठंड का प्रकोप कम हुआ तो छुट्टी की याद आ गई। इंदौर और उज्जैन में छूटी होने के बावजूद रतलाम में अधिक ठंड के बाद भी प्रशासन नींद में था।