हजरत मोला अली की यौमे पैदाइश पर सरकारी अस्पताल में दूध बिस्किट और फल फ्रूट वितरण कर ली मरीजों दुआएं
On the birth anniversary of Hazrat Mola Ali, milk, biscuits and fruits were distributed in the government hospital and blessings were given to the patients

हजरत मोला अली की यौमे पैदाइश पर सरकारी अस्पताल में दूध बिस्किट और फल फ्रूट वितरण कर ली मरीजों दुआएं
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
नीमच, हैदर ए कर्रार मौला ए कायनात मुश्किल कुशा फ़त ए खैबर शेर ए खुदा मुश्किल कुशा मौला अली रदी अल्लाह ताला अन्हा के योमें पैदाइश के मुबारक मौके पर हजरत अली फाउंडेशन नीमच सिटी और मुस्लिम समाजजन ने बुधवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर बीमार दुखियों के हाल-चाल जाने और उनके जल्द सेहत याब होने के लिए दुआएं की। साथ ही उनके लिए फल फ्रूट बिस्किट और दूध सहित अन्य नाश्ते का इंतजाम कर मरीजों मे तक्सीम किए गए। सभी मरीजों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को दुआओं से नवाजा।
बगैर किसी मजहब को देखें सबको इंसान और इंसानियत का मतलब बताते हुए फाउंडेशन ने अपना काम किया। इस मौके पर फाउंडेशन के संरक्षक हुसैन खान कारपेंटर, पार्षद प्रतिनिधि अध्यक्ष जाकिर हुसैन बाबर, उपाध्यक्ष नवाब खान अब्बासी, मोहम्मद सदीक और वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाम यजदानी खान, हाजी बाबू शेख, सलीम पठान, गफ्फार खान, पार्षद प्रतिनिधि शराफत हुसैनz इकराम पहलवान, शाकिर खान, दानिश खान, सलीम भाई अब्बासी, जाकिर भाई मेडिकल, नोमान खान, शाहिद खान, मानवाधिकार आयोग मित्र भानु देव साहब, सलीम पठान, याकूब पठान, सलीम खान शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी नीमच, सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। तमाम जानकारी शेख जमीअतुल अब्बास भिस्ती बिरादरी कल्याण राष्ट्रीय समिति नीमच के उपाध्यक्ष एवं अली फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नवाब खान साहब ने दी।