कौमी एकता की मिसाल हुई पेश, बिना जातपात देखे मुस्लिम शख्स ने अस्पताल में भर्ती हिंदू शख्स के लिए करवाई खून की व्यवस्था, मुस्लिम शख्स ने बताया मानवसेवा सर्वोपरि 

An example of communal unity was presented a Muslim admitted to the hospital without seeing the caste system, an example of Hindu religion Muslim society was told without the system of blood

कौमी एकता की मिसाल हुई पेश, बिना जातपात देखे मुस्लिम शख्स ने अस्पताल में भर्ती हिंदू शख्स के लिए करवाई खून की व्यवस्था, मुस्लिम शख्स ने बताया मानवसेवा सर्वोपरि 
Human helping by providing blood

कौमी एकता की मिसाल हुई पेश, बिना जातपात देखे मुस्लिम शख्स ने अस्पताल में भर्ती हिंदू शख्स के लिए करवाई खून की व्यवस्था, मुस्लिम शख्स ने बताया मानवसेवा सर्वोपरि 

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम के जिला अस्पताल में एक समाजसेवी व्यक्ति ने जरूरतमंद मरीज को ब्लड की व्यवस्था करवाकर कौमी एकता की मिसाल पेश की। दरअसल लक्ष्मण सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने से वे जिला अस्पताल में भर्ती थे। शरीर में खून की कमी होने से उनकी स्थिति गंभीर अवस्था में थी। खून की जांच करवाने पर लक्ष्मण सिंह का खून केवल 5.5 मिलीग्राम ही रह गया था जिससे उन्हें ओ पॉजिटिव खून की आवश्यकता थी। इसलिए खून की आवश्यकता वाला एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसमें लिखा था...

``लक्ष्मण सिंह जी की तबीयत अचानक खराब हो गई है।उनको चक्कर और काफी कमजोरी लग रही है, जांच करवाने  पर रिपोर्ट में आया कि उनको ब्लड की कमी हो गई है। उनका  ब्लड़ 5.5 मिलीग्राम ही रह गया था जो कि 17 मिलीग्राम से कम था। इसलिए डॉक्टर तुरंत खून चढ़ाने के सलाह दी है। उनका ब्लड ओ पोजेटिव है। उनको ब्लड देने वाले कि आवश्यकता है। ब्लड एक्सचेंज में देना है। जो भी भाई   रतलाम में है और ब्लड देना चाहते है कृपया सिविल हॉस्पिटल  निम वार्ड बेड न.31 पर संपर्क करे’’

मानवसेवा सर्वोपरि है, खून की जरूरत पड़ने पर डायल करे यह नंबर

इस मैसेज के वायरल होते ही तुरंत समाजसेवी मजहर खान, ललित जी, इरशाद खान ने अस्पताल पहुंचकर एक यूनिट खून की व्यवस्था कर एकता की मिसाल पेश की। बिना भेदभाव और बिना जातपात देखे मज़हर खान लक्ष्मण सिंह की मदद के लिए अस्पताल पहुंचे और खून का इंतजाम करवाया। मज़हर ने बताया कि मानवसेवा ही सर्वोपरि है। इसे बिना भेदभाव के दिल से निभाई जाती है। वहीं खून के जरूरतमंद लक्षण सिंह और उनका परिवार खून की व्यवस्था होने के बाद बहुत खुश हुए और मजहर खान और उनकी टीम का दिल से शुक्र अदा किया। खान ने बताया कि खून की जरूरत पड़ने पर उन्हें कोई भी  उनके मोबाइल नंबर 777 19 88 048 पर संपर्क सकता है।