एसबीआई ट्रिब्यूट योजना के तहत सेवानिवृत कर्मचारी के निधन पर परिवार को दी जा रही 30 हजार रुपए की मदद

Under the SBI Tribute Scheme, a financial assistance of Rs 30,000 is being given to the family of the retired employee on his death

एसबीआई ट्रिब्यूट योजना के तहत सेवानिवृत कर्मचारी के निधन पर परिवार को दी जा रही 30 हजार रुपए की मदद

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, एसबीआई ट्रिब्यूट योजना जो कि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हुई थी, इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी के निधन पर उनके परिवार को तत्काल रूपये  30 हजार की सहायता राशि प्रदान करने की योजना के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक रतलाम की सेवानिवृत्त प्रतिमा जोशी का देहावसान इंदौर में एक अस्पताल में उपचार के दोरान होने बैंक द्वारा मृत्यु की सुचना मिलते  ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक हरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं राजकुमार सोनगरा के प्रयास से तुरंत सहायता राशि उनकी पुत्री दिपाली जोशी को प्रेषित की गई। 

भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव भूपेंद्र चिचानी ने मुख्य शाखा पहुंच कर मुख्य प्रबंधक को धन्यवाद दिया।बैक के ही मैडम के साथ रहे तरनी व्यास ने बताया वे सरल स्वाभाव, मृदूभाषी, सभी को साथ लेकर कार्य करने मे विश्वास रखती थी। 

Advertisement