वाहन के नंबर प्लेट पर यदि चौधरी, सरपंच, आर्मी या पुलिस लिखा है तो अभी निकालकर फेंक दीजिए, पुलिस कर रही बड़ी चालानी कार्रवाई

If Chaudhary, Sarpanch, Army or Police is written on the number plate of the vehicle, then throw it out right now, police is taking serious action

वाहन के नंबर प्लेट पर यदि चौधरी, सरपंच, आर्मी या पुलिस लिखा है तो अभी निकालकर फेंक दीजिए, पुलिस कर रही बड़ी चालानी कार्रवाई
Traffic police charges fine on unauthorised number plate

वाहन के नंबर प्लेट पर यदि चौधरी, सरपंच, आर्मी या पुलिस लिखा है तो अभी निकलकर फेंक दीजिए, पुलिस कर रही बड़ी चालानी कार्रवाई

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, यदि आपके चार पहिया या दो पहिया वाहन की नंबर प्लेट फैंसी है या उसपर पुलिस, आर्मी, सरपंच या चौधरी लिखा है तो पुलिस आपका भारी भरकम चालन बना रही। केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 की धारा 51 और 177 के मुताबिक, अगर  फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है और कोई पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना भरना होता है। जुर्माने की राशि एक हजार रुपये है। फैंसी नंबर प्लेट को लेकर लगातार रतलाम पुलिस कार्रवाई कर रही है। साथ ही साधारण नंबर प्लेट रखने की हिदायत भी दे रही है। यातायात पुलिस टीम ने 1 तारीख से 5 फरवरी तक जिलेभर में कई वाहनों की चेकिंग कर उनपर लगी फैंसी नंबर प्लेट निकलवाकर चालानी कार्रवाई की व उन्हें हिदायत दी।

एसपी अमित कुमार,  एएसपी राकेश खाखा के निर्देशन में  उप पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात अनिल कुमार रॉय द्वारा हमराह फोर्स थाना प्रभारी यातायात का निरीक्षक संतोष चौरसिया, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सुबेदार सोनु वाजपयी यातायात चौकी प्रभारी जावरा द्वारा रतलाम जिले मे वाहन चैकिंग के दौरान 1 से 5 फरवरी तक करीब 550 से अधिक दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 157 फेंसी नम्बर, प्रतिक चिन्ह व लोगो लगी प्लेट, नाम की आकृती वाली नम्बर प्लेट व विद आउट हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट होने पर पाये जाने पर जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई और इनसे तकरीबन 78500/- रूपये समन शुल्क वसूला गया। यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी।