रतलाम पुलिस की 2 दिनों में अवैध सट्टे के 2 अड्डे पर दबिश, 11 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई, 78 हजार रुपए जप्त, कार्रवाई स्थल पर पहुंची मीडिया से पुलिसकर्मियों ने की बदसलूकी भी
Ratlam police raided 2 illegal betting dens in 2 days, action against 11 accused, 78 thousand rupees seized, policemen also misbehaved with the media that reached the site of the action

रतलाम पुलिस की 2 दिनों में अवैध सट्टे के 2 अड्डे पर दबिश, 11 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई, 78 हजार रुपए जप्त
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, अब रतलाम पुलिस अवैध सट्टे के अड्डों पर दबिश देकर कार्रवाई में जुटी है। बीते दो दिनों में माणकचौक थाना पुलिस एसपी अमित कुमार के निर्देश पर दो जगह पर कर्रवाई की है। एसपी अमित कुमार के द्वारा सभी थाना प्रभारियों के सख्ती निर्देश के बाद प्रभारी जागे है। निर्देश के बाद से ही माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया द्वारा टीम बनाई गई और माणकचौक क्षेत्र स्थित हरदेवलाला पीपली के पीछे मांडली के रस्ते पर राकेश के मकान में दबिश देकर 8 लोगों को सट्टा पर्ची लिखते पकड़ा। मामले में 1. राकेश पिता रतनलाल राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी भाटो का वास मंडली, 2. किशोर पूरा कचरुलाल जोशी निवासी उम्र 54 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम, 3. दीपक उर्फ गोलू पिता राहुल सालवी उम्र 22 साल निवासी जाटों का वास रतलाम, 4. रियाज उर्फ गुड्डू पिता अय्यूब पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी ज्योति नगर रतलाम, 5. दीपेश पिता नारायण राव उम्र 49 वर्ष दीनदयाल नगर रतलाम, 6.शंकर पिता नंदा वसुनिया उम्र 50 वर्ष निवासी नयाखेड़ा धराड़, 7. सद्दाम पिता अब्दुल वाजिद निवासी ओझाखली रतलाम, 8. एजाज पिता फयाजुद्दीन चूड़ीगर उम्र 35 वर्ष निवासी तेजा नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया। इनसे करीब 36 हजार रुपए नगद और सट्टा पर्ची जप्त की गई।
वहीं सटोरियों के दूसरे अड्डे लोहार रोड डीपी के पास दबिश देकर आरोपी राहुल उर्फ छिलका पिया राधेश्याम राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी हिम्मत नगर रतलाम को मोबाइल के माध्यम से सट्टा करते पकड़ा। आरोपी से मोबाइल जप्त कर जांच में लिया गया। आरोपी के पास से मिले मोबाइल एवं सट्टा पर्ची के आधार पर दो व्यक्तियों अजय उर्फ टिफिन एवं फजल कुरैशी को आरोपी बनाया है। इनसे 42,150 रुपए नगद,1 मोबाइल फोन और एक स्कूटी जप्त की गई।
पुलिस ने की मीडियाकर्मियों से बदतमीजी
हरदेलाला की पीपली में सटोरियों के अड्डे पर जब माणकचौक पुलिस बंद मकान में कार्रवाई में लगी थी तभी इसकी भनक मीडिया को लगी तो मीडिया भी मौके पर पहुंची थी। तभी मीडिया से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की और उन्हें वीडियो और फोटो बनाने से रोका और चिल्ला चिल्लाकर बदसलूकी से पेश आने लगे थे। ऐसे में पुलिस का मीडिया के साथ इस तरह का व्यवहार चर्चा का विषय भी बन गया। जहां मीडिया पुलिस की कार्रवाइयों और बेहतर कार्य को पब्लिश करता है तो वहीं पुलिस मीडिया से इस तरह का बर्ताव करती है।
इन्होंने की सटोरियों पर कर्रवाई
निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर, एएसआई आईएम खान, प्र आर विकास बोरासी, प्रआर अमीरचंद, प्र आर हरिओम अकोदिया, प्रआर सरफुद्दीन, आर अविनाश मिश्रा, आर विक्रम, आर अभिषेक गिरी आदि की सराहनीय भूमिका रही।