रतलाम सीएसपी कार्यालय और 3 थानों को मिला आईएसओ (ISO) प्रमाण पत्र, डीआईजी महोदय के आतिथ्य में हुआ नवीन एसएएफ बैरिक का शुभारंभ

Ratlam CSP office and 03 police stations got ISO certificate, new SAF Barrick was inaugurated in the hospitality of DIG sir

रतलाम सीएसपी कार्यालय और 3 थानों को मिला आईएसओ (ISO) प्रमाण पत्र, डीआईजी महोदय के आतिथ्य में हुआ नवीन एसएएफ बैरिक का शुभारंभ
Iso certificate program news

रतलाम सीएसपी कार्यालय एवं 3 थानों को मिला आईएसओ (ISO) प्रमाण पत्र, डीआईजी महोदय के आतिथ्य में हुआ नवीन एस ए एफ बैरिक का शुभारं

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थानों एवं पुलिस कार्यालयों के मानकीकरण एवं सुव्यवस्थित करने के प्रयासों के फलस्वरूप जिले के नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिले के 3 थानों को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला।

पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाइन रतलाम में आयोजित समारोह में थाना प्रभारी यातयात रतलाम संतोष चौरसिया, थाना प्रभारी जावरा शहर  जितेंद्र जादौन, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा मुनेंद्र गौतम , सीएसपी रीडर प्र आर सरफुद्दीन रिजवी को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार, सेनानी वि स बल जावरा अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, प्रशिक्षु आईपीएस  विक्रम अहिरवार द्वारा रक्षित लाइन रतलाम में नव एसएएफ बैरक का शुभारंभ किया गया। 
 इस दौरान सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, एसडीओपी सैलाना  नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट मति शाबेरा अंसारी, कंपनी कमांडर आशीष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, सूबेदार मानिक ठाकुर, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित लाइन का स्टाफ उपस्थित रहा।