वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 28 फरवरी तक निरस्त
Vadodara-Dahod-Vadodara MEMU canceled till 28th February

वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 28 फरवरी तक निरस्त
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के मद्देनजर अतिरिक्त रेक की आवश्यकता को देखते हुए वडोदरा से दाहोद के मध्य परिचालित की जा रही मेमू ट्रेन को 28 फरवरी तक निरस्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें.....
गाड़ी संख्या 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 6 फरवरी, से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।