स्वर्गीय ज्योति प्रसाद बीडवान की स्मृति में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, टूर्नामेंट में वाल्मीकि 11 रही विजेता

One day cricket tournament was organized in the memory of late Jyoti Prasad Bidwan, Valmiki 11 was the winner in the tournament

स्वर्गीय ज्योति प्रसाद बीडवान की स्मृति में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, टूर्नामेंट में वाल्मीकि 11 रही विजेता
Cricket tournament news

स्वर्गीय ज्योति प्रसाद बीडवान की स्मृति में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, टूर्नामेंट में वाल्मीकि 11 रही विजेता

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम के त्रिवेणी मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट में वाल्मीकि समाज की चार टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके फाइनल मैच में वाल्मीकि किंग्स 11 सुभास नगर और बीआर आंबेडकर द्वारा खेला गया था। इस फाइनकल मैच में वाल्मीकि 11 विजेता रही। निशुल्क टूनामेंट का आयोजन स्वर्गीय ज्योति प्रसाद बीड़वान की स्मृति मे आयोजित किया गया था। 

टूर्नामेंट में विशेष अतिथि रहे एडवोकेट  श्रवण कुमार बोयत, सोनाली बोयत, कपिल बीड़वान और अनिता बीड़वान ने सभी प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर विजेता टीम को ट्रॉफी, बेट और स्टाम्प दिये। वहीं उप विजेता टीम को ट्रॉफी और स्टाम्प प्रदान किए। अंपायरिंग अमित गिरजे और सुमित द्वारा की गई। शैलेन्द्र मेहना ने सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। 

इस पूरे टूर्नामेंट में पवन पंवार, अमर गिरजे, सुमित डागर , प्रदीप पंवार, हेमंत चौहान, संजय मेवाती, अनिल मेहरोलिया , विक्की भाटी, सुनील चौहान, उमेश गोसर, जीतेन्द्र घावरी वीक्की मेहना उपस्थित थे। सभी का आभार सैलेन्द्र खरे द्वारा किया गया।