फोरलेन की सड़क रिपेयरिंग में एनएचएआई की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में महिला आरक्षक और पति की मौके पर मौत, बच्चे घायल, रिपेयरिंग की सामग्री उतरने बीच सड़क पर खड़ा किया था ट्रक
A painful accident occurred due to NHAI's negligence in repairing a four-lane road, a female constable and her husband died on the spot, children were injured, the truck was parked on the road while unloading the repair material

फोरलेन की सड़क रिपेयरिंग में एनएचएआई की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में महिला आरक्षक और पति की मौके पर मौत, बच्चे घायल, रिपेयरिंग की सामग्री उतरने बीच सड़क पर खड़ा किया था ट्रक
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम इंदौर महूं फोरलेन पर शनिवार के तड़के सुबह 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में माणकचौक थाने पर पदस्थ महिला आरक्षक झन्ना गामड़ और उनके पतिअरविंद गामड़ की कार के खड़े ट्रक में घुस जाने से दोनों पति पत्नी को मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार में ही बैठे उनके दोनों बच्चे सुरक्षित है लेकिन वे घायल हुए है। परिवार बदनावर से रतलाम आ रहा था। इस दर्दनाक हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। कार महिला कांस्टेबल झन्ना गामड़ के पति अरविंद गामड़ चला रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही बिल पाक थाना प्रभारी अयूब खान मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे मौके पर एसपी राकेश काका सहित एसडीओपी किशोर पाटन वाला भी थे कर से दोनों के शो को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल भेजा गया अमृत दंपति का शनिवार शाम 5:00 बजे उनके पैतृक गांव बर छड़ी में एकही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ।
रतलाम इंदौर महू फोरलेन पर सड़क रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। इसी को लेकर कुछ निर्माण सामग्री करीब सुबह 4 बजे उतरी जा रही थी। इसी दौरान माणकचौक थाने पर पदस्त महिला कांस्टेबल झन्ना गामड़, उनके पति अरविंद गामड़ और उनके दो बच्चे शादी समारोह से लौट रहे थे तभी सिमलावदा की तरफ सड़क निर्माण के आई सामग्री बिना सुरक्षा के ट्रक द्वारा उतारी जा रही थी। उसी में उनकी कार जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसमें एनएचएआई के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। बिना सुरक्षा के चालू रास्ते पर ट्रक को रुकवाकर सामग्री उतरी जा रही थी जिससे यह हादसा हो गया। बता दें कि महिला आरक्षक झन्ना ड्यूटी के बाद शुक्रवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने निकली थी। इसके बाद लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
अय्यूब खान, बिलपांक थाना प्रभारी
फोरलेन पर बीच में ट्रक खड़ा कर सामग्री उतरने की बात सामने आई है। इसी वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक को जलती में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे की जांच भी की जा रह है।