थाना बिलपांक पुलिस ने  1 लाख कीमती अवैध मादक पदार्थ  54 ग्राम एमडीएमए की तस्करी करते 3 लोगो को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार कीमती करीबन सात लाख रुपये की जप्त

Police station Bilpank arrested 3 people with 54 grams of MD, an illegal drug worth Rs 1 lakh, seized property worth Rs 7 lakh from a Swift car involved in the incident

थाना बिलपांक पुलिस ने  1 लाख कीमती अवैध मादक पदार्थ  54 ग्राम एमडीएमए की तस्करी करते 3 लोगो को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार कीमती करीबन सात लाख रुपये की जप्त
Drugs supply news

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कारवाई जारी, थाना बिलपांक पुलिस ने  1 लाख कीमती अवैध मादक पदार्थ  54 ग्राम एमडीएमए की तस्करी करते 3 लोगो को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार कीमती करीबन सात लाख रुपये की जप्त

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कारवाई जारी है। थाना बिलपांक पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी करते 3 लोगो को किया गिरफ्तार है। आरोपियों से करीब 54 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए सहित एक स्विफ्ट कार कुल मशरूका कीमती करीबन सात लाख रुपये का जप्त किया है। एसपीअमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आप रतलाम राकेश खाखा एवं एसडीओपी किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।

यह था मामला 

बीती 8 फरवरी को विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक-MP09DE1925 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए लेकर जावरा, रतलाम होते हुवे धार तरफ जाने वाले है। ड्राईवर के साईड में बैठे व्यक्ति ने अपनी जेब में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए रखा हुआ है, जिसे तत्काल दबिश देकर पकडे तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर सुचना के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुवे प्राप्त मुखबीर सुचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु बिलपांक फण्टा पहुंचे, जहां कुछ समय बाद  सफेद कलर की एक कार क्रमांक- MP09DE1925 आते दिखी जो पुलिस की चेंकिग व शासकिय वाहन को देखकर गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगे।जिन्हें हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर रोका गया।

कार मे सवार व्यक्ति से नाम पता पूछते गाड़ी ड्राईवर ने अपना नाम सुनील पिता मदन मण्डलोई जाति भिलाला उम्र-25 साल निवासी ग्राम रोड़दा चौकी जिराबाद थाना गंधवानी जिला धार, ड्राईवर के साईड़ में बैठे व्यक्ति ने उसका नाम अतीक पिता रफीक शेख उम्र-32 साल निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार, थाना कोतवाली धार जिला धार व पीछे बैठ व्यक्ति ने उसका नाम शकील पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी उम्र-42 साल निवासी जय प्रकाश मार्ग कुम्हार गड्डा धार, थाना कोतवाली धार जिला धार का होना बताया। आरोपीयो की तलाशी लेते आरोपी अतीक पिता रफीक शेख की जमा तलाशी लेते उसकी जींस की दाहिने जेब में एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की में सफेद पावरडरनुमा पदार्थ भरा हुआ मिला। जिसका मुहं पर उसी थैली को मोडकर गठान बंधी हुई मिली। जिसको खोलकर देखते उसके अंदर सफेद मटमैले रंग का दरदरा पावडरनुमा पदार्थ एमडीएमए भरा हुआ मिला इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर रखकर वजन करते अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए का कुल वजन 54 ग्राम होना पाया । जिसे धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत जप्त कर आरोपीगण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल वजनी 54 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रुपये व स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक-MP09DE1925 कुल कीमती 6,00,000/- रुपये कुल किमती 70,0000/- रुपये का जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 63/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो को 9 फरवरी को न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपीयो को पीआर लेकर आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ  एमडीएमए कहां से लाने व किसे बेचने के संबंध में  पूछताछ की जा रही है।

इनकी किया गिरफ्तार
1. अतीक पिता रफीक शेख उम्र-32 साल निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार, जिला धार

2. शकील पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी उम्र-42 साल निवासी जय प्रकाश मार्ग कुम्हार गड्डा धार,  जिला धार  

3. सुनील पिता मदन मण्डलोई जाति भिलाला उम्र-25 साल निवासी ग्राम रोड़दा चौकी जिराबाद  जिला धार

जप्त मश्रुका

अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल वजनी 54 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000 रुपये 

स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक-MP09DE1925 कीमती 6,00,000 रुपये

कुल जब्त मश्रुका किमती 7 लाख रुपये

इनकी रही भूमिका महत्वपुर्ण 

थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उनि मुकेश सस्तिया, उनि लोकेन्द्रसिह डावर, आरक्षक माखनसिह , आरक्षक हेमन्त यादव, आर. अमित यादव ,आर.धर्मेन्द्र यादव, आर संजय सोनी, आर.विनोद सिगांर, आर.कमल मारु की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

दोहरे हत्याकांड के अंतिम 10 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम/बांगरोद, 21 मार्च 2023 की रात्रि में दौराने बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की हत्या कर शव को काण्डरवासा फंटे पर एक्सीडेंट बताने की नियत से फेंक कर भाग गये थे। जिस पर से मर्ग जाँच उपरांत अपराध क्रं.119/2024 धारा 302,201,120बी,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।   

एसपी अमित कुमार द्वारा गंभीर मामलों में फरार ईनामी आरोपीयों की गिरफ्तारी के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जो निर्देशों के पालन में एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना नामली पुलिस द्वारा अपराध क्रं.119/2024 धारा 302,201,120बी,34 भादवि.में फरार आरोपी दीपक पिता भंवरलाल जाट उम्र 32 साल निवासी नेगडदा थाना नामली को गिरफ्तार किया गया हैं एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एक्सयूवी 300 कार जप्त की गई हैं। आरोपी दीपक जाट की गिरफ्तारी हेतु एसपी रतलाम द्वारा 10 हजार/- रूपये की ईनाम उद्घोषणा की गई थी।  

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, सउनि संतोष अग्निहोत्री,  प्र.आर.गोपाल खराड़ी, प्र.आर. शैलेष ठकराल, आर. कुणाल रावत, आर.बहादुरसिंह, आर.मनोहर नागदा, आर. शांतिलाल राठौर, आर. शिवराम मोर्य, आर. कुलदीप व्यास, आर.अविनाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।