खाचरोद जेल का बंदी इलाज के बहाने पहुंचा रतलाम स्पा और यहीं से हो गया फरार, जेल प्रहरियों की मिलीभगत आई सामने, पुलिस के पास अब लूट के मुख्य सरगना को पकड़ना और फरार बंदी को पकड़ने का टास्क मुख्य
The prisoner of Khachrod jail reached Ratlam Spa on the pretext of treatment and escaped from there, collusion of jail guards came to light, now the police has the main task of catching the main mastermind of the robbery and catching the absconding prisoner

अस्पताल जाने के बहाने रतलाम स्पा सेंटर से जेल प्रहरियों की मदद भागा खाचरोद उपजैल का बंदी, फरार बंदी सहित मिलीभगत वाले जेल प्रहरियों पर भी हुआ मामला दर्ज
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
– मोहम्मद सिराज
रतलाम/खाचरोद/नागदा, एक शराब कंपनी के ऑफिस से 18 लख रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी रोहित शर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया क्योंकि स्थित जेल में बंद इस आरोपी को फरार करवाने में दो जय प्रहरियों की मिली भगत सामने आई है।
प्रशासन ने दोनों जय प्रहरियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ धारा 264 और फरार आरोपी के खिलाफ धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ने शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर तलाशी शुरू कर दिया अब पुलिस के सामने दोहरी चुनौती है एक तरफ लूट के सरगना की तलाश तो दूसरी और जेल से भागे आरोपी की गिरफ्तारी।
इलाज के बहने अस्पताल गया फिर रतलाम स्पा पहुंच कर हो गया फरार
ग्वालियर निवासी आरोपी रोहित शर्मा 25 दिसंबर को नागदा के प्रकाश नगर स्थित शिव बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में हुई लाख की लूट में शामिल था पुलिस 5 फरवरी को उसे अन्य तीन आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जेल में रहने के दौरान रोहित को पहले से लगी चोट में अचानक अधिक तकलीफ होने पर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। बुधवार सुबह 11:00 बजे जेल के मुख्य प्रहरी राजेश श्रीवास्तव प्रहरी नितिन दलोदिया उसे अस्पताल लेकर गए थे, दोपहर 12:00 बजे से 12:30 के बीच में लौटने की बात कही थी। लेकिन शाम होते ही करीब 6.05 बजे मुख्य जेल प्रहरी श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक को कॉल कर बताया कि बंदी फरार हो गया। इस दौरान उनका फोन बंद था।
दरअसल खबर है कि दोनों ही मुख्य प्रहरी आरोपी रोहित को सिविल अस्पताल बनाने के बाद रतलाम के मनोहर गली स्थित स्पा लेकर पहुंचे थे। इसमें साफ साफ दोनों प्रहरियों की मिलीभगत दिखाई दे रही है। इसके बाद आरोपी रोहित इन्हें चकमा देकर फरार हो गया। मनोहर गली में चल रहे स्पा सेंटर की लोकप्रियता इतनी की अब बंदी भी इसकी सर्विस का आनंद लेने पहुंच रहे है।
नाकाबंदी जारी लेकिन फरार बंदी का कोई सुराग नहीं
नागदा पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह नाकाबंदी की है। पुलिस का मानना है कि रोहित के पैर में गंभीर में चोट होने के कारण रोहित ज्यादा दूर नहीं जा सकता।
पुलिस उसकी छानबीन में लगी है। 25 दिसंबर को स्पोर्ट्स बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने सुबह कंपनी का ऑफिस खुलते ही हमला कर दिया था उन्होंने तीन कर्मचारियों को बांदा बनाकर 18 लख रुपए की लूट की थी। लूट कांड का सरगना कौशल गुर्जर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और अब रोहित भी फरार हो चुका है। पुलिस के पास दो चुनौती है एक मुख्य सरगना को पकड़ना और दूसरा फरार बंदी रोहित को पकड़ना। इसके लिए पुलिस पूरी ताकत लगा रही है।
जेल प्रहरियों की सुनवाई कहानी में मिलीभगत की बू
सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत ने खाचरोद थाने में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा है कि प्रहरियों की कहानी पूरी तरह संदेहास्पद है। अगर दोपहर को बंदी अस्पताल से निकल चुका था तो शाम को भगाने की सूचना देने में देरी क्यों की। यह साफ-साफ इशारा करता है कि जेल प्रहरियों ने बंदी को भगाने में मदद की सीसीटीवी फुटेज में रोहित शर्मा को अस्पताल में इलाज करते हुए देखा गया है। लेकिन इसके बाद प्रहरी उसे अस्पताल से कहां ले गए इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे। दर्ज एफआईआर में और लोकल मीडिया की खबरों में रतलाम में स्पा सेंटर जाने का कोई जिक्र ही नहीं है। जबकि खाचरोद अस्पताल के बाद मिलीभगत से रतलाम की मनोहर गली स्थित स्पा सेंटर में मसाज करवाने गया और फरार हो गया।