गणतंत्र दिवस पर बड़ी ओमती में हुआ ध्वाजारोहण, समाजसेवियों और बुजुर्गो का हुआ सम्मान

Flag hoisting took place in Badi Omati on Republic Day, social workers and elders were honoured

गणतंत्र दिवस पर बड़ी ओमती में हुआ ध्वाजारोहण, समाजसेवियों और बुजुर्गो का हुआ सम्मान
Republic day celebration 2025

गणतंत्र दिवस पर बड़ी ओमती में हुआ ध्वाजारोहण, समाजसेवियों और बुजुर्गो का हुआ सम्मान

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

जबलपुर, राष्ट्र के सबसे बड़े लिखित संविधान वाले लोकतांत्रिक देश के महा लोकतांत्रिक पर्व गणतंत्र दिवस पर बड़ी ओमती चौक में मुस्लिम लीगल एड. एण्ड  वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शबाब खान द्वारा ध्वजारोहण कर समाजसेवियों एवं बुजुर्गो का सम्मान किया गया।

इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष शबाब खान सचिव फिरोज अंसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। 26 जनवरी की तारीख हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाती है। गणतंत्र दिवस एक उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आत्मनिरीक्षण करने, देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देने वाला रिमाइंडर डे भी है। यह हमें सिखाता है कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए हमारे पूर्वजों ने कितने संघर्ष किए थे। पानी की तरह खून बहाया था। बहादुरी की मिसालें कायम की थीं। कम से कम हम इतना तो कर सकते हैं कि देश और संविधान के प्रति वफादार रहें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक देश के लिए अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाए और मिलकर भारत को और बेहतर देश बनाएं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट बार काउंसिल सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी, ज़िला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी,मनोज शिवहरे,शबाब खान, रिजवान खान,फिरोज अंसारी, रविन्द्र दत्त, प्रशांत नायक,दुर्गेश मनाना, शैलेन्द्र यादव,राधेश्याम तिवारी, यशवंत दुबे,अनुशंकर सोनकर, गुड्डू नबी,शेख अजीम,हाजी मुईन खान,रहीस खान, शेख़ इरफान,मासूम खान,जफर खान,आदिल खान,आसिफ मंसूरी,मो.शाकिर,मोहसिन खान मोनू राकेश गजभिए सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, पुलिसकर्मी एवं व्यापारी बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन मुशर्रफ शहरयार खान ने किया एवं आभार शफी खान ने व्यक्त किया।