मंदिर में जेवरात चोरी करने वाले धाराएं, आईए जावरा पुलिस की कार्रवाई, जिले के 5 मंदिरों में चोरी वारदातों को दे चुके थे अंजाम, 4 लाख 50 हजार की ज्वेलरी की जप्त
Sections involved in theft of jewelery in the temple, Javra police's action, had committed theft incidents in 5 temples of the district, jewelery worth Rs 4 lakh 50 thousand seized

थाना औ.क्षैत्र.जावरा पुलिस द्वारा मंदिरों मे चोरी करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने 5 मंदिरों में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, 4 लाख 50 हजार रुपए कीमती मशरूका जप्त
जावरा, बीते महीनों जिले में 5 मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों का रतलाम पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश किया। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी मन्दसौर जिले के निवासी है। इन तीनों आरोपियों ने इन आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रुपए के जेवरात और नगदी जप्त की है।
एसपी अमित कुमार द्वारा मंदिर चोरी, सुने घरों को निशाना बनाने वाले चोरो एवं आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है जिसके अंन्तर्गत एसपी अमित कुमार के निर्देशन मे एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औक्षैत्र जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
यह थी घटना
दरअसल थाना औ.क्षेत्र.जावरा पर 5 अक्टूबर को फरियादी भेरुलाल पिता भगतराम शर्मा उम्र 45 साल नि.ग्राम रेवास नें रिपोर्ट की कि नवरात्री का समय होने से रात्री मे करिबन 12 बजे पूजा अर्चना कर मंदीर का दरवाजा बंद करके ताला लगा दिया था। उन्हें करिबन पोने 5 बजे सुबह गांव के कन्हैयालाल पाटीदार ने आवाज लगा कर जगाया और बोला कि अम्बे माता मंदीर के गेट के ताले टुटे हुए है। जो देखा तो अम्बे माता मुर्ति से एक चांदी का मुकुट 2 किलो, एक चांदी का हार 400 ग्राम, एक जोड चांदी के पाइजेब 300 ग्राम, एक जोड सोने के टाप्स 10 ग्राम, एक सोने का हार 20 ग्राम तथा एक सोने की नथ 10 ग्राम नही मिले है। कोई अज्ञात बदमाश मंदीर के मेन गेट का ताला एवं गर्भ गृह का ताला तोड़ कर अंबे माता मुर्ति से कुल सोने के 4 तोला एवं चांदी के आभुषण करीबन 2 किलो 700 ग्राम चुरा कर ले गए है जो रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्रमांक 587/05.10.24 धारा 305(A),331(4)बी.एन.एस का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने यह की कार्यवाही
प्रकरण में एसपी के निर्देशानुसार टीम गठीत की गई एवं गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गई मश्रुका की तलाश घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, सायबर सैल की मदद, परिस्थितिजनक साक्ष्य एवं संदिग्धो की फोटो के आधार पर गांव गांव में अज्ञात आरोपीयो की तलाश की गई जो तलाश के दौरान थाना नाहरगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीगणों की संलिप्तता पाई जाने की आशंका पर थाना नाहरगढ द्वारा गिरफ्तार हुए आऱोपीगण 1, अशोक पिता कंवरलाल बाछडा उम्र 48 साल निवासी ग्राम खुटी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर, 2 दीपक उर्फ माधु पिता कचरुलाल मालवीय जाति बाछडा उम्र 32 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर, 3, विकास पिता कचरुलाल बाछडा उम्र 21 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर को फार्मल गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जो आरोपी अशोक बाछडा ने अपने साथी दीपक उर्फ माधु बाछडा, विकास बाछडा के साथ मिलकर ग्राम रेवास में अम्बे माता मंदिर आकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी अशोक बाछडा, दीपक उर्फ माधु बाछडा, विकास बाछडा के मेमोरेण्डम के मुताबिक रेवास मंदिर से चोरी किए जेवर एक चांदी का मुकुट, एक चांदी का हार, एक जो चांदी के पायजेब, एक जोड सोने के टाप्स, एक सोने का हार तथा एक सोने की नथ को जप्त किये गये।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण अशोक पिता कंवरलाल बाछडा उम्र 48 साल निवासी ग्राम खुटी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर, ने अपने साथीयो दीपक उर्फ माधु पिता कचरुलाल मालवीय जाति बाछडा उम्र 32 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर, विकास पिता कचरुलाल बाछडा उम्र 21 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर ने अपने अन्य साथीयो के साथ मिलकर रतलाम जिले के थाना बडावदा, थाना पिपलोदा, थाना नामली, में अन्य 5 जगह भी मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया है। जो संबंधित थाने को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया जिसने निम्न थाने के अपराध मे संलिप्तता होना पायी गयी।
गैंग द्वारा की गई चोरी की घटनाएं
1, थाना औ.क्षेत्र.जावरा के अम्बेमाता मन्दिर से चोरी अप क्र 587/05.10.24 धारा 305(A),331(4)बी.एन.एस
2, थाना पिपलौदा के के जैन मन्दिर से चोरी अप.क्र. 328/2024 धारा 341(4),305 बी.एन.एस.
3, थाना नामली के बालाजी मन्दिर से चोरी अप.क्र. 465/2024 धारा 341(4),305 बी.एन.एस.
4, थाना बडावदा पर अम्बामाता मन्दिर से चोरी अप.क्र. 342/2024 धारा 341(4),305 बी.एन.एस.
5, थाना बडावदा पर बाबा फरिद दरगाह से चोरी अप.क्र. 315/2024 धारा ,305 बी.एन.एस.
यह है गिरफ्तार आरोपी
1, अशोक पिता कंवरलाल बाछडा उम्र 48 साल निवासी ग्राम खुटी थाना नाहरगढ, जिला मंदसौर
2, दीपक उर्फ माधु पिता कचरुलाल मालवीय जाति बाछडा उम्र 32 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर,
3, विकास पिता कचरुलाल बाछडा उम्र 21 साल निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर
जप्तशुदा मश्रुका
1. एक चाँदी का मुकुट, एक चाँदी का हार, एक जो चाँदी के पायजेब, एक जोड सोने के टाप्स, एक सोने का हार तथा एक सोने की नथ किमती अनुमानित 4,50,000 (चार लाख पचास हजार) रुपये
सराहनीय भुमिका
निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उनि. विजयसिह बामनिया , प्रआऱ. 624 लक्ष्मीचंद पटेल , प्र.आर. 276 दिलीप शर्मा, आर. 196 महेन्द्र सिंह , आर. 517 दिपराज , आर. 992 अर्जून चंदेल , आर. मनीष पाटीदार , आर. अभिजितसिंह तोमर व आर. विपुल भावसार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही ।