8 लेन पर लूट के प्रयास के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आंखों में मिर्ची पाउडर और तलवार दिखाकर कर रहे थे लूट

Police arrested the accused of attempted robbery on 8 lanes, they were committing robbery by showing chilli powder and sword in their eyes

8 लेन पर लूट के प्रयास के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आंखों में मिर्ची पाउडर और तलवार दिखाकर कर रहे थे लूट
Arrested robbers of 8 lane

8 लेन पर लूट के प्रयास के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आंखों में मिर्ची पाउडर और तलवार दिखाकर कर रहे थे लूट

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम के शिवगढ़ थाना पुलिस 8 लेन पर लूट की कोशिश करने वाले कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी नाबालिग हैं। ये 8 लेन से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उसमें बैठे लोगों की आंखों में मिर्ची डालकर और तलवार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। 30 जनवरी की रात्री 1 बजे 8 लेन रोड वालारुण्डी पुलिया के पास ग्राम वालारुण्डी में आरोपीगणो द्वारा 8 लेन ग्राम वालारूण्डी पुलिया के पास वाहन को रोककर वाहन चालक की आंखों मे मिर्च पावडर डालकर व तलवार दिखाकर लुट का प्रयास किया गया। फरियादी अमित कुमार पिता किशन स्वरुप शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 33 साल निवासी  ग्राम कलंजरी जिला मेरठ उ.प्र. हा.मु. 8 लेन तलावडा की रिपोर्ट पर से थाना शिवगढ पर 38/25 धारा 309(5)  बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

पुलिस ने की कार्यवाही

इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देशन व एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु विशेष अलग अलग टीम गठित की गई, और सभी आरोपीगण कि पहचान कर सभी को अलग अलग स्थान से दबीश देकर पकड़ा गया। पुछताछ दौरान घटना में प्रयुक्त मिर्ची पाउडर, तलवार को जप्त किया गया। 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी राजकुमार का थाना बाजना में भी 109 बीएनएस का आरोपी है। रतलाम पुलिस द्वारा 8 लेन के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

यह की जप्त मश्रुका

आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त मिर्च पावडर की प्लास्टिक पन्नी, एक तलवार ,एक मोबाईल जप्त किया गया।

इनको किया गिरफ्तार 
1. राजकुमार पिता अजय मुनिया जाति भील उम्र 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना

2. मेघराज उर्फ मेघा पिता शांतु गामड उम्र 20 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना
3. कार्तिक पिता सुभाष मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम शिवगढ थाना शिवगढ

4.गोपाल पिता फुलसिंह भगौरा उम्र 19 साल निवासी ग्राम उदयपुरिया थाना शिवगढ

5. विजय पिता शंकरलाल मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना   

6.एक नाबालिग  आरोपी        

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उपरोक्त लुट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवगढ निरी.अर्जुन सेमलिया, उनि.आर.सी.खडिया, कार्य.सउनि शंकरसिंह शक्तावत, सउनि नंदकिशोर राठौर, प्रआर.859 गबरू खडिया, प्रआर.334 रघुवीरसिंह, प्रआर.81 जितेन्द्रपालसिंह, आर.1103 विजयपालसिंह सिसोदिया आर.670 मनीष खराडी, आर.98 नितेश, सै.252 राकेश पण्ड्या की सराहनीय भूमिका रही।