ईद उल फ़ित्र के मौके पर कांग्रेस ने दी ईदगाह पहुंचकर शहर काज़ी सहित मुस्लिम भाइयों को बधाई

On the occasion of Eid ul Fitr, Congress reached Idgah and congratulated Muslim brothers including Shahar Qazi

ईद उल फ़ित्र के मौके पर कांग्रेस ने दी ईदगाह पहुंचकर शहर काज़ी सहित मुस्लिम भाइयों को बधाई
ईद उल फ़ित्र के मौके पर कांग्रेस ने दी ईदगाह पहुंचकर शहर काज़ी सहित मुस्लिम भाइयों को बधाई

ईद उल फ़ित्र के मौके पर कांग्रेस ने दी ईदगाह पहुंचकर बधाई

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, हर्ष उल्लास के साथ सोमवार को ईद (ईद- उल - फित्र) मनाई गई। इस मौके पर शहर की लक्कड़पीठा क्षेत्र स्थित पुरानी ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों एवं शहर काज़ी सय्यद अहमद अली साहब को ईदगाह पहुंच कांग्रेस ने मुबारकबाद दी।

शहर काज़ी अहमद अली साहब का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, प्रवक्ता जोएब आरिफ, पार्षद वाहिद शैरानी, इक्का बेलूत, रशीद अंसारी, इमरान मोइल, इकरार चौधरी, यूसुफ शाह, आदि उपस्थित रहे।