रतलाम कर्नल ने किया जावरा के सीएम राइस स्कूल की एनसीसी इकाई का निरीक्षण
Ratlam Colonel inspected the NCC unit of CM Rise School Jaora

रतलाम कर्नल ने किया जावरा के सीएम राइस स्कूल की एनसीसी इकाई का निरीक्षण
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
जावरा, 21 एमपी बटालियन एनसीसी रतलाम के कर्नल संदीप अहलावत द्वारा गुरुवार को सीएम राइज स्कूल जावरा की एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया गया। साथ ही आयोजित सेमिनार में एनसीसी कैडेटस को मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र बोस, उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, पूर्व एन.सी.सी अधिकारी अपार सिंह गंभीर, वर्तमान एनसीसी अधिकारी कंवलजीत सिंह गंभीर द्वारा कर्नल संदीप अहलावत एवं सुबेदार मेजर जयपाल सिंह का स्वागत किया गया।
कर्नल संदीप अहलावत द्वारा कैडेटस को वर्दी की अहमियत के बारे में, सेना में भर्ती के लिए एनसीसी के लाभ, देश की रक्षा, समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया गया। आभार प्रदर्शन संस्था के उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा किया।