ई अटेंडेंस के विरोध के साथ 8 मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन, मोबाइल रिचार्ज की राशि खाते में डालने के लिए भी की मांग
Guest teachers submitted a memorandum to the CM with 8 demands along with opposition to e-attendance, also demanded to deposit the amount of mobile recharge in the account

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का हल नहीं निकल पा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षाओं से ई अटेंडेंस लगवाने की व्यवस्था शुरू हुई है। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा गुरुवार को ई अटेंडेंस व्यवस्था को स्वीकार करने से पहले कालिका माता मंदिर परिसर में एक साथ जमा होकर मांगों को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद रैली के रूप में एमएसएमई मंत्री और विधायक चैतन्य काश्यप के कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ई अटेंडेंस लगवाने हेतु आदेश जारी किया गया है, जो अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय है। ई अटेंडेंस लगवाने से पूर्व उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।
अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में अपनी मांगे रखी कि कई शिक्षकों के पास आ एंड्राइड मोबाइल नहीं है, एंड्राइड मोबाइल खरीदने के लिए शासन स्तर पर 20 हजार की राशि खाते में डालने, आर्थिक रूप से कमजोर अतिथि शिक्षक को को मोबाइल रिचार्ज के लिए ₹500 प्रति माह खाते में डालने, अतिथि शिक्षकों को मेडिकल इमरजेंसी के अवकाश की सुविधाएं दी जाए। वहीं ई अटेंडेंस के आदेश को आपस लेने की भी मांग रखी। वहीं जो अनुभवी अतिथि शिक्षक किसी भी कारण से बाहर है, उनकी अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अलग से विद्यालय चयन प्रक्रिया पूर्ण करायी जाए।
यदि पांच दिवस के अंदर ई अटेंडेंस संबंधी आदेश वापस नहीं लिया गया, तो हम संपूर्ण मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक भोपाल की सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन -प्रशासन की होगी।
Advertisment