ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला, लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला

Mega job fair in Royal college ratlam, job in ratlam, ratlam job news, job alert, ratlam local news,

ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला, लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
Mega job fair held in Royal college ratlam

ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला*
लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 
रतलाम, राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, रतलाम के सालाखेड़ी स्थित कैम्पस में आयोजित मेगा रोजगार मेला में देश की 90 से अधिक औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों ने 27 अप्रैल रविवार को, अपने संस्थान के विभिन्न पदों पर लगभग 500 विद्यार्थियों को साक्षात्कार के द्वारा चयन किया।
रोजगार मेले का आयोजन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ हुआ। मेगा रोजगार मेले का शुभारम्भ म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री आदरणीय चेतन्य काश्यप ने किया, इस मौके पर आयोजित समारोह में मेगा रोजगार मेले में आए हुए विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होनें कहा कि, राॅयल काॅलेज ने विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान कर, पुनीत कार्य किया है, उन्होनें विद्यार्थियों को उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया तथा म.प्र.शासन की एम.एस.एम.ई. योजनाओं के माध्यम से कैसे उद्यमी बना जाये इस बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। मंत्री काश्यप ने भारत शासन की स्टार्टअप इंडिया योजना से भी अवगत कराया।


उन्होनें राॅयल काॅलेज में स्टार्टअप हेतु इन्क्यूबेशन सेंटर प्रारम्भ करने को कहा, जिससे विद्यार्थियों को नये नये आईडिया बनाने के बारे में सहयोग मिल सके और उनके नये विचार देश की प्रगति में सहायक हो सके।
उन्होनें राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया और उनकी टीम को रोजगार मेला लगाने के प्रयासों की सराहना की और रोजगार मेले के आयोजन के लिये उनका आभार माना। मेगा रोजगार मेले में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, समाजसेवी सुशील। अजमेरा व उद्योगपति जयन्त वोहरा भी उपस्थित रहे।


भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि, म.प्र. शासन एवं केन्द्र सरकार दोनो की यही मंशा है कि, म.प्र. में उद्योगों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार निर्मित हो सके। इसी परिपेक्ष्य के अंतर्गत रतलाम में 8 लेन पर पंद्रह सौ हेक्टयर में निवेश क्षेत्र आ रहा है, जिससे लाखों की संख्या में रोजगार के अवसर निर्मित होगें।

समारोह की अध्यक्षता राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने की, उन्होनें स्वागत उद्बोधन में कहा कि, वर्तमान दौर में बेरोजगारी, हमारे देश की सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है, प्रदेश सरकार नये उद्योगों व व्यवसायिक संगठनों के प्रदेश में निवेश के लिए लगातार इन्वेस्टर्स मीट कर रही है, लेकिन हमको स्थानीय स्तर पर भी संस्थाओं व बेराजगार शिक्षित युवाओं के बीच समन्वय बनाने हेतु लगातार कार्य करने की जरूरत है ताकि संस्थाओं को एक ही जगह बुलाकर, जरूरतमंद शिक्षित युवाओं को ऑन स्पाट नौकरी के अवसर प्राप्त हो सके, इसलिये मेगा रोजगार मेला लगाया गया है, और आज के मेले में सेकड़ो युवाओं को तत्काल नौकरी मिली है, जो रोजगार मेले की सार्थकता को सिद्ध करता है। 


 गुगालिया ने केबिनेट मंत्री काश्यप से रतलाम जिले में एक बड़े उद्योग की स्थापना करवाने हेतु निवेदन किया है, ताकि रतलाम जिले के युवाओं को यही पर रोजगार मिल सके और उन्हें नौकरी के लिये जिले या प्रदेश के बाहर ना जाना पड़े एवं युवाओं के पलायन को रौका जा सके।
मेगा रोजगार मेले के शुभारंभ समारोह में कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रविन्द्र कौर अरोरा प्राचार्य शिक्षा विभाग ने किया व कार्यक्रम में आभार राॅयल काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. उबेद अफज़ल ने व्यक्त किया।

मेगा रोजगार मेले में शामिल हुई विभिन्न 90 से अधिक औद्योगिक व व्यावसायिक संस्थानों में इप्का लेबोरेटरिज, रिलायंस जियो इन्फोकाॅम, भारती एक्सा लाईफ इंशोरेंस, एयू बैंक, यूजीएस पावर (वडोदरा), एम्बी वाईन, आईआईएफएल फायनेंस, शंकूस हाॅस्पिटल (गुजरात), अंकलेसरिया आटोमोबाईल, एक्सीलेंट आटोमोबाईल, डीसी ज्वेलर्स, चावला सुजूकी, निरोग फार्मा, गेलड़ा वायर प्रा.लि.,एलआईसी, श्री सांई इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानगंगा स्कूल, कर्मयोग इन्फोटेक, बाईट लेब इन्फोटेक, एसके फायनेंस, समता इन्टरनेशनल स्कूल, सफायर्स स्कूल, माही ग्रुप, पेरामाउण्ट, वंश मोटर्स, मूणत हालमार्क, एसआर जाॅब प्लेसमेंट, कारपोरेट देखो, ब्रिलियन्ट एकेडमी, मिरेकल आईटी, एआईएम स्कूल, व अन्य प्रमुख रही।
मेगा रोजगार मेले को सफल बनाने में टीपीओ प्रमुख डॉ दिनेश राजपुरोहित,
मेनेजमेंट प्राचार्य डाॅ. प्रवीण मंत्री, फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. मनीष सोनी, नर्सिंग प्राचार्य प्रो. जगदीश डूके, कामर्स विभाग प्रो. मृदुला उपाध्याय, साईंस विभागाध्यक्ष प्रो. दीपिका कुमावत, लाईफ साईंस विभागाध्यक्ष प्रो. कपिल केरोल, प्रो. प्रफुल्ल उपाध्याय, डाॅं. आनन्द त्रिवेदी, डाॅं. कल्पना पाटीदार, डाॅ. धर्मेन्द्र मकवाना, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. गजराज सिंह राठोर, प्रो. अल्का उपाध्याय, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. स्नेहा चौरसिया, प्रो. शोभा पटेल, प्रो. कशिश पोरवाल, प्रो. गरिमा मिश्रा, प्रो. आंचल नांगल, प्रो. शैलेन्द्र सिंह पंवार, प्रो. साक्षी बाफना, प्रो. शगुफ्ता खान, प्रो. नुजहत कुरेशी, प्रो. इलिजा सिमोन, प्रो. ज्योत्सना सिंह, प्रो. प्रियंका दवे, प्रो.पंकज चौहान एवं प्रो. सुमित गेहलोत का योगदान रहा।