उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन, विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर लिया शिविर का लाभ

The three day physical education training camp concluded with great pomp in Utkrisht Uchchtar Madhyamik Vidyalay, students took great advantage of the camp

उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन, विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर लिया शिविर का लाभ

रतलाम , नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में भव्य रूप से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर प्राचार्य सुभाष कुमावत, एडीपीसी अशोक लोढ़ा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

खेलों से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और सहयोग की भावना का होता है विकास 

मुख्य अतिथि सागर ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा, "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेलों से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और सहयोग की भावना का विकास होता है। शिक्षक इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर विद्यालयों में खेलों को एक नई दिशा दें।"

 शिक्षक स्वयं एक प्रेरणा बनें

प्राचार्य कुमावत ने कहा, "यह शिविर केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि शिक्षकों के लिए नई सोच और दिशा का माध्यम है। शिक्षक स्वयं एक प्रेरणा बनें और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाएं।"

शिविर के दौरान प्रशिक्षकों ने खेल शिक्षकों को नवीन तकनीकों, खेल विज्ञान एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण से सशक्त बनाने का कार्य किया। प्रमुख प्रशिक्षकों में राजेश कोठारी, महेंद्र शुक्ला, पृथ्वीराज सिंह राठौड़, राहुल परमार, के. पुरोहित, शंकरलाल मालवीय, जुल्फ़िकार कुरैशी एवं मनीष शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने अतिथियों का परिचय व स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विजय रावल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Advertisment