जल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही, महिला पार्षद के वार्ड 2 में महीनों से बह रहा हजारों लीटर पीने का पानी शिकायत करने और वीडियो भेजने के बावजूद सो रहे जिम्मेदार लापरवाह अधिकारी, महिला पार्षद ने दी निगम के मुख्य द्वारा पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Negligence of responsible officials of water department Thousands of liters of drinking water has been flowing in the ward 2 of the female councilor for months Responsible careless officers sleeping despite complaining and sending video Female councilor warned of protest at the main gate of the corporation

जल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही, महिला पार्षद के वार्ड 2 में महीनों से बह रहा हजारों लीटर पीने का पानी शिकायत करने और वीडियो भेजने के बावजूद सो रहे जिम्मेदार लापरवाह अधिकारी, महिला पार्षद ने दी निगम के मुख्य द्वारा पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
Water leakage problems

जल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही, महिला पार्षद के वार्ड 2 में महीनों से बह रहा हजारों लीटर पीने का पानी
शिकायत करने और वीडियो भेजने के बावजूद सो रहे जिम्मेदार लापरवाह अधिकारी, महिला पार्षद ने दी निगम के मुख्य द्वारा पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम के वार्ड नंबर 2 के मालवा नगर क्षेत्र और न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल क्षेत्र में पिछले एक माह से पाइपलाइन के फूटी होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इससे जिम्मेदार जल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने दिखाई दे रही हैं। क्षेत्रीय महिला पार्षद कविता सुनील महावार द्वारा जल विभाग के अधिकारियों को कई बार कल कर और वीडियो बनाकर भेजे जाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही। बता दें बीते रविवार को मालवा नगर की मुख्य लाइन फूट जाने के कारण हजारों लीटर पानी फिजूल बह रहा है। इसकी जानकारी वार्ड पार्षद की ओर से जल विभाग के अधिकारियों को दी गई है। पार्षद कविता सुनील महावार ने संबंधित जल विभाग के अधिकारियों के साथ ही नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को भी लिखित में आवेदन पत्र भी दिया गया है।

महिला पार्षद ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

महिला पार्षद कविता महावार ने बताया कि कई बार बोलने बावजूद फूटी हुई पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा है। वार्ड पार्षद को मूर्ख समझा जा रहा है और भेदभाव की नीति अपनाते हुए कार्य किया जा रहा है। पार्षद महावार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दो दिनों के अंदर उक्त कार्य नहीं किया गया तो सभी जिम्मेदारों के खिलाफ वार्ड नंबर 2 की जनता को नगर निगम परिसर में साथ लाकर मुख्य द्वार पर वार्ड पार्षद कविता सुनील महावर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन होगा जिसकी जवाबदारी जल विभाग अधिकारियों की एवं निगम आयुक्त भट्ट की होगी।

महिला पार्षद ने आगे बताया कि ऐसा प्रतीत होता है मानों जानबूझकर वार्ड नंबर 2 में कोई भी जन समस्या के निराकरण हेतु देरी की जाती है जिससे जनता में वार्ड पार्षद कविता महावर के खिलाफ आक्रोश फैले। ध्यान रहे कि यदि वार्ड विकास में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी वार्ड नंबर 2 के साथ भेदभाव करेंगे तो हमारे द्वारा भी आगे की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि हमारे पास सभी लिखित में निवेदन पत्र, फोटो और वीडियो हैं जिन्हें समय के साथ अधिकारियों को उनके मोबाइल पर भेजे गए हैं। एक तरफ रतलाम महापौर श्री प्रहलाद पटेल वार्ड में विकास की बातें करते हैं। वहीं नगर निगम के अधिकारी इस आहे ध्यान नहीं देते। हमने महापौर प्रहलाद जी पटेल से भी संपर्क कर उन्हें वार्ड की समस्या को लेकर और विकास के लिए चर्चा की गई लेकिन इसके बाद भी फिलहाल अब तक कोई भी आदेश महापौर द्वारा नहीं किया गया है।

महिला पार्षद ने इन समस्याओं के लिए लिखे पत्र
वार्ड क्रमांक 2 स्थित लक्ष्मणपुर और पीएनटी कॉलोनी में बने नाले की साफ सफाई और इसके आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए महापौर को 15 जनवरी को पत्र लिखकर वार्ड की समस्या बताई है।

इसके अलावा लक्ष्मणपुर में पीने के पानी की समस्या के निराकरण, मुख्य नालियों के पक्के निर्माण, शासकीय नल लगवाए जाने और पीने के पानी के लिए टंकी के नवनिर्माण करवाने के लिए भी महापौर प्रह्लाद पटेल को पत्र लिखा है।