उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में अत्याधुनिक आईटी लेब का लोकार्पण, कलेक्टर राजेश बाथम के कर कमलों से हुआ शुभारंभ, डिजिटल शिक्षा की ओर एक सशक्त कदम 

Inauguration of state-of-the-art IT lab in Utkrishta Vidyalaya Ratlam, inaugurated by Collector Rajesh Batham, a strong step towards digital education

उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में अत्याधुनिक आईटी लेब का लोकार्पण, कलेक्टर राजेश बाथम के कर कमलों से हुआ शुभारंभ, डिजिटल शिक्षा की ओर एक सशक्त कदम 

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में अत्याधुनिक आईटी लेब का भव्य उद्घाटन जिला कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण रहा, जो विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
  


इस मौके पर कलेक्टर बाथम ने इसे विद्यालय के विकास का स्वर्णिम अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि यह आईटी लेब विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 प्राचार्य कुमावत ने लेब की विशेषताओं, उपलब्ध संसाधनों और इसके शैक्षणिक उपयोग की जानकारी देते हुए कहा कि इससे छात्र न केवल तकनीक में दक्ष बनेंगे, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भी उन्हें बढ़त मिलेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों सहित आर सी पांचाल, आईटी शिक्षक सुरेश राठौड़, शरद शर्मा, माया मौर्या, ललित मेहता, रीना कोठारी, मनोज मूणत, यशस्वी वर्मा, दिव्या मल्ल, प्रेमलता व्यास, अनिता राठौर एवं नमिता वर्मा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने कलेक्टर महोदय के साथ संवाद किया और तकनीकी शिक्षा के प्रति उत्साह व्यक्त किया।