रतलामवासियों को मिलेगी रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा, विधायक मंत्री कश्यप के आग्रह पर सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन स्वीकृ
Ratlam residents will get the facility of CT scan and MRI in Ratlam Medical College Hospital, CT scan and MRI machine approved on the request of MLA Minister Kashyap

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिये सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन स्वीकृत हुई है। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मशीनें लगाने के निर्देश दिए।
आज सुबह याने बुधवार को राज्य विधानसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से उनके कक्ष में भेंट की। उन्होंने श्री शुक्ल से रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीन लगवाने का आग्रह किया, जिसे उपमुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर अधिकारियों को उक्त दोनों मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिये।
Advertisement