मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न अनियमित्ताओं को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, नियम विरुद्ध प्रोफेसर पद पर नियुक्ति एवं पक्षपातपूर्ण परीक्षा व्यवस्था का लगाया आरोप
NSUI submitted a memorandum regarding various irregularities prevailing in Madhya Pradesh Medical University,

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
जबलपुर, मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नियम विरुद्ध प्रोफेसर पद पर नियुक्ति एवं पक्षपातपूर्ण परीक्षा व्यवस्था, मूल्यांकन कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार समेत अन्य अनियमित्ताओं के विरोध में एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव देवकी पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव देवकी पटेल ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर नियुक्ति में नियमों का उल्लंघन किया गया है और परीक्षा व्यवस्था में पक्षपात किया जा रहा है उन्होंने कहा कि एक नर्सिंग स्टाफ को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्रोफेसर पद पर नियुक्त किया गया है और उन्हें परीक्षा कार्यों में भी शामिल किया जा रहा है, जो कि उनके शैक्षणिक विषय से भिन्न है। देवकी पटेल ने मांग की है कि इस नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और जांच पूरी होने तक उन्हें किसी भी प्रकार के परीक्षा कार्य से विलग रखा जाए। संगठन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इसे प्रदेशव्यापी छात्र आंदोलन के रूप में उठाएंगे और छात्र हितों की लड़ाई निर्णायक स्तर तक ले जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के रिजवान अली कोटी, प्रदेश सचिव अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, अनुराग शुक्ला,एजाज अंसारी, रियाज अली,शुभम चौधरी, शफी खान,अनिकेत, रवींद्र, सुमित, अंकित,उपस्थित थे।
Advertisement