पंजाबी समाज ने धूम धाम से मनाया प्रकाश पर्व व स्थापना प्रकाश दिवस
Punjabi society celebrated Prakash Parv and Foundation Day with great pomp

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
जावरा, पंजाबी समाज द्वारा सिख धर्म के आठवें गुरु श्री हरिकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व व गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण साहिब स्टेशन रोड़
का रविवार को 23 वा स्थापना प्रकाश दिवस मनाया। इस मौके पर शुक्रवार को तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता हुई जिसका समापन रविवार को हुआ। प्रातः9:30 बजे श्री अखंड पाठ साहेब जी का समापन हुआ।
तत्पश्चात ज्ञानी हंसराज सिंह जी व बच्चों द्वारा शबद किर्तन गायन किया गया। कमेटी द्वारा ज्ञानी जी , पाठी सिंघ व सेवादार जी का वस्त्र , हार,श्रीफल से सम्मान किया गया। इस मौके पर ज्ञानी जी द्वारा नगर में अच्छी वर्षा और खुशहाली की अरदास की गई। गुरुद्वारा साहिब पर विद्युत सज्जा व फूलों की सज्जा की गई। समाप्ति पश्चात लंगर वितरित किया गया।
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष राजिंदर सिंह गंभीर,अमृत सिंह सेठी , हरपाल सिंह गंभीर ,अशोक मोंगा, सतपाल मोंगा , जसविंदर सिंह खंडूजा, गुरजीत सिंह गंभीर , बलवंत सिंह सेठी, सतपाल सिंह गंभीर, शैलेन्द्र सिंह गुर,परमजीत सिंह मदान, कुलजीत सिंह गुर, इंद्रपाल सिंह सेठी , रिशु गंभीर,नवदीप सिंह सलूजा, मंजीत सिंह सलूजा,अपार सिंह गंभीर, जिम्मी सिंह, मनमीत सिंह आदि समाजजन मौजूद थे। इस कार्यक्रम की जानकारी देवेन्द्र सिंह गुर ने दी।
Advertisement