आय से अधिक संपत्ति होने पर पूर्व डिप्टी कमिश्नर सोलंकी के पिता सेवा सहकारी समिति प्रबंधक नंदकिशोर पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का प्रकरण, Eow इंदौर टीम ने रिंगनोद धार और उसके ठिकाने रतलाम तक मर छपा, 4 करोड़ की अवैध संपत्ति का हुआ मूल्यांकन
EOW Indore regarding disproportionate assets came to Solanki's residence with threat at 4 am in the morning, on the other hand his father also on target in Dhar, team's action continues

आय से अधिक संपत्ति को लेकर ई ओ डब्लू इंदौर सुबह 4 बजे आ धमकी पूर्व उपयुक्त वीकल्स सोलंकी के निवास पर, उधर इनके पिता भी धार में निशाने पर, टीम की कार्रवाई जारी
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम और धार के रिंगनोद में दो अधिकारियों के घरों में ईओडब्लू इंदौर ने दबिश दी। 11 साल एक रतलाम के पूर्व आयुक्त विकास सोलंकी और धार के रिंगनोद में इनके पिता नंदकिशोर के निवास पर एक साथ दबिश दी है।
रतलाम में ईओडब्लू इंदौर के अधिकारी अल सुबह 4 बजे से ही ओल्ड ग्लोबस कॉलोनी स्थित पूर्व उपयुक्त व वर्तमान लेखाधिकारी विकास सोलंकी के निवास पर कर्रवाई में लगे है। अचानक से इस तरह से दबिश से कानाफूसी शुरू हो चुकी है। दरअसल दोनों ही पिता पुत्र विकास सोलंकी और पिता नंदकिशोर सोलंकी पर आय से ज्यादा संपत्ति के आरोप लगे है।
अंदरूनी खबर है कि राजीव गांधी सिविक सेंटर में प्लॉटों की अवैध तरह से बिक्री के मामले में शिकायत ईओडब्लू इंदौर तक पहुंची। जिसपर टीम सोलंकी के पिता और उनके घर पर छानबीन के लिए सुबह तड़के पहुंची हैं।
बता दें शास्त्री नगर स्थित राजीव गांधी सिविक सेंटर के प्लॉटों की अवैध तरीके से बिक्री का मामला जमकर प्रदेश में उछला था जिसे लेकर पूर्व आयुक्त एपीएस गरवाल और उपयुक्त विकास सोलंकी सहित कुल 35 लोगों पर एफआईआर भी हुई थी। इसी को देखते हुए अब ईओडब्लू इंदौर की टीम इनकी प्रॉपर्टी की जांच करने रतलाम और धार के ग्राम रिंगनोद पहुंची है। इनकी अवैध आय से ज्यादा प्रॉपर्टी और कैश का खुलासा ईओडब्लू इंदौर टीम जल्द कर सकती है। फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बोलने तैयार नहीं है। कार्रवाई खत्म कर वे मीडिया से बात कर सकते है। पूरा उपयुक्त सोलंकी के घर के बाहर पुलिस का पहरा देखा जा सकता है। फिलहाल किसी को भी न अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही बाहर निकलने दिया जा रहा है।
अपडेट.... Eow इंदौर टीम ने किया खुलासा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में Eow इंदौर की टीम ने सेवा सहकारी संस्था मर्यादित रिंगनोद तहसील सरदारपुर जिला धार के समिति प्रबंधक नंदकिशोर के घर दबिश दी। मामले में Eow इंदौर की एक टीम नंदकिशोर के पुत्र पूर्व उपयुक्त विकास सोलंकी के घर रतलाम भी पहुंची। यहां भी बैंक अकाउंट, सम्पत्ति, कैश की जानकारियां ली गई। दरअसल दबिश सेवा सहकारी संस्था रिंगनोद जिला धार के समिति प्रबंधक नंदकिशोर पर थी जिसमें उनके सभी ठिकानों को खंगाले गए जिसमें एक ठिकाना रतलाम भी था उनके पुत्र पूर्व उपयुक्त विकास सोलंकी।
समिति प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित रिंगनोद जिला धार के पास से करोड़ों की संपत्ति बरामद की है जो उनकी आय से काफी अधिक है। आरोपी समिति प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी पर भ्रष्टाचार का प्रकरण धारा 7 सी , 13(1) बी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण के तहत दर्ज किया है।
टीम ने अवैध 4 करोड़ रुपए की संपत्ति का किया मूल्यांकन
टीम ने प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी के पास से एक पेट्रोल पंप जिसका भूमि सर्वे क्रमांक 3177 /2 /2 ग्राम रिंगनोद जिला धार है। 7 भूखंड, दो मकान, 2 डीलक्स बस, 1 चार पहिया वाहन, 6 दो पहिया वाहन का मूल्यांकन किया गया।