एसपी अमित कुमार ने जिले के थाना और चौकी प्रभारी को किया इधर उधर, माणकचौक थाना प्रभारी बने अनुराग यादव तो प्रेमलता खत्री बनी महिला थाने की प्रभारी
SP Amit Kumar changed the police station and post in-charge of the district, Anurag Yadav became the in-charge of Manakchowk police station and Premlata Khatri became the in-charge of the women's police station

एसपी अमित कुमार ने जिले के थाना और चौकी प्रभारी को किया इधर उधर, माणकचौक थाना प्रभारी बने अनुराग यादव तो प्रेमलता खत्री बनी महिला थाने की प्रभारी
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम एसपी अमित कुमार ने जिले के पुलिस थानों के प्रभारियों में बदलाव किया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक करीब 9 पुलिस थाना और चौकियों के प्रभारी में बदलाव किए गए हैं जिसमें रतलाम शहर, सरवन, सैलाना, बजना, शिवगढ़, महिला थाना और बिरमावल शामिल है।
रतलाम शहर से माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया को सैलानी थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उनकी जगह पर माणकचौक थाने का प्रभारी अनुराग यादव को बनाया गया है।
महिला थाने की प्रभारी अब प्रेमलता खत्री को बनाया है। पूर्व महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ को एसपी कार्यालय में रखा गया है। प्रेमलता खत्री इससे पहले बजना थाना प्रभारी थी। निरीक्षक रंजीत सिंगर को थाना प्रभारी सरवन से हटाकर थाना प्रभारी बजाना, निरीक्षक अर्जुन सेमलिया को थाना प्रभारी शिवगढ़ से हटाकर थाना प्रभारी सरवन, निरीक्षक पृथ्वी सिंह खलाते को थाना प्रभारी सैलाना से हटाकर प्रभारी कंट्रोल रूम, निरीक्षक मोहन सिंह को प्रभारी कंट्रोलरूम से हटाकर थाना शिवगढ़ प्रभारी और मुकेश सस्तिया को चौकी बिरमावल से हटाकर हाट रोड चौकी प्रभारी बनाया है।