भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर बाथम ने स्कूलों के समय में किया बदलाव, नेताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों सहित जनता की समय में बदलाव को लेकर उठ रही थी मांग
In view of the scorching heat, Collector Batham changed the school timings; there was a demand for change in timings from the public including leaders, social workers and journalists.

भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर बाथम ने स्कूलों के समय में किया बदलाव, नेताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों सहित जनता की समय में बदलाव को लेकर उठ रही थी मांग
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, नेताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया के द्वारा रतलाम कलेक्टर से निवेदन किया जा रहा था। रतलाम कलेक्टर द्वारा निवेदन को सुनते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का एक आदेश मंगलवार को जारी किया।
इस आदेश में सभी सीबीएसई एमपी बोर्ड कोर्स संचालित स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर समय में बदलाव लेकर मांगे पूछ रही इस तरह आदेश जारी होते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।
बता दे की मंदसौर और उज्जैन कलेक्टर द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर दो से तीन दिनों पहले ही आदेश जारी हो चुका है कहां वाला देते हुए रतलाम के जिम्मेदारों द्वारा यह मांग इतनी लगी थी।