गुरुपूर्णिमा के मौके पर गायक राजीव शर्मा और उनके शिष्यों ने सुनाया रागदरबारी, वहीं कवि सुंदरलाल जोशी ने सरस्वती वंदना स्वर किया प्रेषित, अतिथियों का भी हुआ सम्मान

गुरुपूर्णिमा के मौके पर गायक राजीव शर्मा और उनके शिष्यों ने सुनाया रागदरबारी, वहीं कवि सुंदरलाल जोशी ने सरस्वती वंदना स्वर किया प्रेषित, अतिथियों का भी हुआ सम्मान

गुरुपूर्णिमा के मौके पर गायक राजीव शर्मा और उनके शिष्यों ने सुनाया रागदरबारी, वहीं कवि सुंदरलाल जोशी ने सरस्वती वंदना स्वर किया प्रेषित, अतिथियों का भी हुआ सम्मान

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

जावरा, गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में 16 जुलाई को याने कि बुधवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा  गुरु सम्मान एवं गुरुमहात्म्य पर एक आयोजन हुआ। आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य 
वत्सला रूनवाल, शीतल जैन, रेणुका शर्मा एवं सीएम राइज स्कूल के उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव का मोती माला शॉल ,अंगवस्त्र ,स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन से पधारे सुविख्यात भजन एवं शास्त्रीय गायक राजीव शर्मा का भी भावभीना स्वागत अभिनंदन किया गया। बता दें कि गायक शर्मा डॉ प्रकाश उपाध्याय के भी संगीत गुरु रहे है। अतः उक्त मौके पर गुरु शिष्य दोनों ने रागदरबारी में सरस गुरूवंदना की जुगल बंदी प्रस्तुत की जिसे काफी सराहा गया।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात नागदा से पधारे वरिष्ठ कवि सुंदरलाल जोशी द्वारा सरस्वती वंदना स स्वर प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रोफेसर शशि मेहता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्तमान संदर्भ में संस्कार, सु शिक्षा एवं गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजनों ने सहभागिता की ।
अंत में आभार डॉ ज्योति उपाध्याय ने माना।

Advertisement