यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई, स्कूली बच्चों को वाहन नहीं देने हेतु अभिभावकों को दी समझाइश, पुलिस ने पिछले 4 दिनों में 123 वाहन की चलानी कार्रवाई कर वसूले 66,700 रुपए
Police is continuously taking action to improve the traffic system, parents were advised not to give vehicles to school children, police collected 66,700 rupees by challaning 123 vehicles in the last 4 days

नाबालिक स्कूली बच्चों को वाहन नहीं देने हेतु अभिभावकों को पुलिस द्वारा समझाइश दी गई
रतलाम, लगातार देखने में आ रहा है कि स्कूल के विद्यार्थी नाबालिग होकर बड़ी बड़ी मोटरसाइकिल लेकर स्कूल जा रहे है। दुर्घटनाएं ना हो इसलिए लगातार यातायात पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वालों को समझाइश व ना मानने वालों की चलानी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को डीएसपी आनंद स्वरुप सोनी के साथ सूबेदार अनोखीलाल परमार, थाना यातायात टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम मे स्कूल के बच्चो की छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर जाते समय नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर जोधा बाग रोड पर करीबन 50 बच्चो को रोक गया। उनसे पूछताछ कर उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हे समझाइस दी गई कि नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिये न दिया जाए और भविष्य मे पुनरावृति होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यातायात पुलिस ने नियम विरुद्ध 59 वाहन चालकों पर चलनी कारवाई कर वसूला 32,900 रुपए का समन शुल्क
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम चौंगड हमराह टीम द्वारा संयुक्त रुप से लगातार मैदान में है। शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए बीते सोमवार को सैलाना बस स्टैंड से अल्कापुरी तक, बाजना बस स्टैंड से चांदनी चौक, तोपखाना,गणेश देवरी तक, शहर शराय से सेलाना बस स्टैण्ड तक, दो बत्ती चौराहा से घोडा चौराहा तक पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गई। जिसमे मार्ग पर अव्यवस्थित रुप से लगे वाहनों, सब्जी, फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान रखने वालो, नो पार्किंग मे वाहन खडे करने वालो को यातायात नियमो का पालन करने हैतु समझाईस देकर हटवाया जाकर नो पार्किंग मे वाहन खडे करना, वन-वे का उलंघन करना, रोंग साईड वाहन चलाना आदी पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमे कुल 59 चलान 32,900 रुपये शमन शुल्क वसुला गया । यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी । यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे।
यातायात पुलिस लगातार कर रही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त
ट्रैफिक की बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस लगातार व्यवस्था को दुरुस्त करवाने में लगी है। एसपी अमित कुमार के आदेश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात आनंद स्वरुप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी.नीलम चौंगड, थाना यातायात टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए बीते रविवार को सैलाना बस स्टैंड से बड़बड़ तक, सैलाना बस स्टैंड से शहर शराय तथा शहर के अन्य स्थानो पर वन-वे का पालन करने के संबंध मे समझाईस दी।
अव्यवस्थित रुप से लगे पार्किंग लाईन के बाहर लगे वाहनों, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को समझाइश देकर हटवाकर नो पार्किग मे खड़े वाहनो, वन-वे का उलंघन करने वाले वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई। इसमें कुल 54 चालान बनाए गए। जिससे करीब 29, 100 रुपये समन शुल्क वसुला गया व यातायात चौकी जावरा द्वारा कुल 10 चालान 47,00 रुपये शमन शुल्क वसुला गया। पिछले तीन से चार दिनों में पुलिस ने 123 वाहनों के कुल 66,700 रुपए के चालन बनाए।
बिलपांक-जावरा हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत एमपीआरडीसी के सेक्शन इंजिनीयर सुरज भदौरिया और दिगपाल सिह राठोर से आवश्यक सुधार जैसे रबर स्ट्रीप, रेडीयम पट्टी, आदी समय -समय पर मरम्मत व देखरेख के संबंध मे चर्चा की गई।
सोमवार को चांदनी चौक से तोपखाना और तोपखाना से गणेश देवरी तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था की गई। जिसमे मार्ग पर अव्यवस्थित रुप से लगे वाहनों, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान रखने वालो को यातायात नियमो का पालन करने हैतु समझाईस देकर हटवाया जाकर चालानी कार्यवाही की गई। चांदनी चौक से गणेश देवरी तक के मार्ग को यातायात के लिए सुगम व सूचारु किया गया। यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी। यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे।
Advertisement