रतलाम जिले के बीजेपी नेता ने इंदौर की महिला को शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, बीजेपी नेता को भेजा जेल
Ratlam district BJP leader made physical relations with Indore woman by luring her with marriage, BJP leader sent to jail

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
आलोट/इंदौर, रतलाम में भाजपा नेता मुकेश पंचोला पर इंदौर की महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप हैं कि आरोपी ने पहले पति से तलाक दिलवाई उसे लिव इन रिलेशनशिप में रखा। जब महिला ने शादी का कहा तो उसे जान से मारने की धमकी दी। बीजेपी के बलात्कारी नेता मुकेश पंचाेला वहीं नेता है जिनपर रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर स्कॉर्पियो कार चुराने पर भी मामला दर्ज है। ये महाशय अरिहंत परिसर कॉलोनी से खुद के द्वारा बेची कार को दूसरी चाबी से चुराकर ले उड़े थे। प्रकरण दर्ज होने के बाद भी बीजेपी ने इस आरोपी नेता को पार्टी से बर्खास्त नहीं किया। क्या इससे यही समझा जाए कि बीजेपी ने आरोपी किस्म के नेताओं को शरण दे रखा है। बीजेपी को चाहिए कि ऐसे आरोपी नेता को तत्काल प्रभाव से बर्खास्ती करना चाहिए।
पीड़ित महिला ने इंदौर के भवरकुंआ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस गुरुवार सुबह भाजपा नेता को आलोट के ताल से गिरफ्तार कर इंदौर ले गई। आरोपी नेता को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कि उसकी शादी 2015 में मुंबई के नरेश जैन से हुई थी। चार साल पहले एक दोस्त की शादी में मुकेश पंचोला से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया। मुकेश ने शादी का वादा किया और पति से तलाक लेने की बात कही। मुकेश के कहने पर 2024 में पति से तलाक ले लिया। इसके बाद पीड़ित महिला और आरोपी बीजेपी नेता दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। लेकिन जब महिला ने शादी करने की बात कही तो आरोपी नेता मुकर गया और महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा।
दरअसल पीड़िता के बताया कि 1 जनवरी 2025 को दोनों इंदौर एक होटल में रुके थे। वहां मुकेश ने शादी का भरोसा दिलाकर महिला से शारीरिक संबंध बनाए। कई बार संबंध बनाने के बाद 10 जून को जब महिला ने आरोपी मुकेश से शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया और धमकाने लगा। पीड़ित महिला ने अपनी सहेली को पूरी बात बताई और फिर उसके साथ भंवरकुआं थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।
भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकेश पंचोला के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, धमकी देने और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ताल से मुकेश को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Advertisement