सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक

Ratlam Police blocked 4500 mobile numbers involved in cyber fraud.

सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक
Cyber cell blocked 4500 fraud numbers

सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया है। हेल्पलाइन पर या सायबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कंप्लेन रजिस्टर कर फ्राॅडेन्ट अमाउंट को  फ्रिज करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है। 
 

सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधडी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल नंबर्स का उपयोग करता है। ये सिम अलग अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती है, तथा इन्हें सायबर फ्रॉड करने वाले हॉटस्पॉट पर फ़्राउडस्टर द्वारा उपयोग में लाई जाती है।

इस प्रकार के नंबर्स की पहचान कर ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 4500 से अधिक मोबाइल नंबर्स जो सायबर फ्रॉड से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए गए है उन नंबर्स को चिह्नित कर के सायबर सेल के माध्यम से ब्लॉक करवाए गए। इन मोबाइल नंबर्स का फोर्डस्टर्स द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उक्त कार्यवाही में उ नि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल, प्र आर मनमोहन सिंह, प्र आर हिम्मत सिंह, आर राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।