पटेल मोटर्स और टाटा शोरूम पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार एक फरार 

Police revealed the theft at Patel Motors and Tata showroom, police scanned 350 CCTV cameras to reach the accused, 2 accused arrested and one absconding

पटेल मोटर्स और टाटा शोरूम पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार एक फरार 
टाटा मोटर्स और पटेल मोटर्स पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

पटेल मोटर्स और टाटा शोरूम पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार एक फरार 

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, शहर के आईए थाना क्षेत्र अंतर्गत जावरा रोड स्थित पटेल मोटर्स और पटेल मोटर्स पर बीती 10 जनवरी की रात चोरों ने शोरूम के पीछे की दीवार फांदकर चोरी को अंजाम दिया था। इसमें पटेल मोटर्स के तिजोरी से करीब 7 लाख 84,586 रुपए और तारा मोटर्स से करीब 25 हजार रुपए उड़ाए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है जिसमें एक आरोपी फरार है। 

 दरअसल 11 जनवरी को फरियादी अभिनव पिता महेंद्र कुमार जैन निवासी रतलाम कैशियर पटेल मोटर बॉडी शॉप रतलाम द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर रिपोर्ट किया कि उसके द्वारा 10 जनवरी की रात्रि में  पटेल मोटर्स शोरूम के अंदर 7,586 रुपए ऑफिस में रखे थे तथा एक थैली में 84,000 रखे थे आज सुबह आकर देखा तो पटेल मोटर्स के कैश रखने की तिजोरी का ताला टूटा हुआ वह दस्तावेज बिखरे थे तिजोरी को देखा तो उसमें रखें 7 लाख 84,586 रुपए कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया और बाद में पास के टाटा शोरूम में भी चोरी होने की सूचना मिली थी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/ 25 धारा 331(4)305 (ए) BNS का पंजीबद कर अनुसंधान में लिया गया

पुलिस ने यह की कार्यवाही

 एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से अज्ञात चोरों की पड़ताल एवं गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई। टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें तीन बदमाश मुंह बांधकर घटना घटित करते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध आरोपियों को ट्रैक किया गया। इस संबंध में थाना टीम के द्वारा करीब 350 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस के मुखबीर तंत्र से जानकारी मिली कि घटना में करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार, राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा और मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। टीम द्वारा आरोपी करण यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने घटना घटित करना स्वीकार किया और घटना पूर्व मोबाइल बंद कर आने की जानकारी दी। उसके उपरांत आरोपी राज यादव को भी गिरफ्तार किया गया और न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से 35 हजार रुपए जप्त किए गए हैं। शेष रुपए आरोपी मुरली उर्फ अलेक्स के पास होना बताया। आरोपी मुरली फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के संबंध में आईसीजेएस पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करते आरोपी कारण के विरुद्ध उत्तराखंड राज्य में एक चोरी का प्रकरण तथा मुरली के विरुद्ध गुजरात एवं महाराष्ट्र में दो चोरी के प्रकरण पंजीबद होने की जानकारी प्राप्त हुई है। फरार आरोपियों की तलाश सर गर्मी से की जा रही है। 

महत्वपूर्ण भूमिका

सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक कपिल तथा  कि आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक मुनेंद्र गौतम,  उपनिरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, उप निरीक्षक राय सिंह परमार, सहायक उप निरीक्षक दशरथ माली, आरक्षक राकेश प्रजापति, सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास,राहुल  पाटीदार, तुषार सिसोदिया, नीलेश शर्मा, चौकी बोरगांव जिला खंडवा के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र सावकारे,आरक्षक 794 उम्मेद सिंह जाट की सराहनीय भूमिका रही।