हर्षोल्लास से हुआ संपन्न हुआ शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव
The two-day Guru Purnima festival concluded with great joy at the Government Excellent Higher Secondary School, Ratlam

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में 9 एवं 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के मौके में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और उत्साह के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनिता कटारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन से हुई, जिसमें प्राचार्य सुभाष कुमावत, मुख्य अतिथि अनिता सागर, अनिता कटारा एवं वरिष्ठ शिक्षकगण शामिल हुए।
पूजन उपरांत अतिथियों का प्राचार्य कुमावत द्वारा पारंपरिक रूप से माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सांदीपनि विद्यालय में आयोजित 'गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम' का सजीव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। इसके पश्चात मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने गुरु के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भावनात्मक प्रस्तुतियां दीं गई। प्रस्तुतियों में श्लोक का वाचन आदित्य शर्मा, समूह गीत अंगद एवं समूह ने, नृत्य नाटिका दक्षांशा एवं समूह कहानी वाचन खुशबू शर्मा और भजन प्रस्तुति ज्योति बोडाना द्वारा किया गया।
गुरु सिर्फ ज्ञान के स्रोत नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत
इस मौके पर अतिथि अनिता सागर, पार्षद अनिता कटारा, एवं स्टाफ सदस्यों आरसी पांचाल, अनिल शर्मा, सुधा भट्ट आदि ने गुरु की भूमिका पर सारगर्भित वक्तव्य दिए। समारोह के समापन पर प्राचार्य सुभाष कुमावत ने कहा कि गुरु सिर्फ ज्ञान के स्रोत नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत हैं। गुरु का सान्निध्य छात्र जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्रथम दिन "गुरु की महत्ता" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पायल कुमारी (कक्षा 12 D), द्वितीय इशिका धाकड़ (कक्षा 11 A), तृतीय रागिनी कुशवाहा (कक्षा 12 D) रही।
कार्यक्रम का संचालन अर्चना टाक द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. ललित मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आरसी पांचाल,मनोज मूणत, शरद शर्म, माया मोर्या,दिव्या मल्ल,यशस्वी वर्मा,प्रेमलता व्यास,अनीता राठौर, हेमलता शिवहरे, डॉ.ललित मेहता, रीना कोठारी,अनिल शर्मा, सुधा भट्ट, राधा सूर्यवंशी, ताहिर अली सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Advertisement