धर्म के नाम पर शासकीय स्कूल की पार्किंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर बन रहा था पक्का निर्माण, कब्जेदार ने मौके पर ठेला संचालक महिला से की गली गलौज और जान से मारने की धमकी, कलेक्टर से हुई शिकायत
In the name of religion a permanent structure was constructed by illegally occupying the parking land of a government school, the occupier abused the woman who was running a handcart and threatened to kill her complaint was made to the collector

धर्म के नाम पर शासकीय स्कूल की पार्किंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर बन पक्का निर्माण, कब्जेदार ने मौके पर ठेला संचालक महिला से की गली गलौज और जन से मारने की धमकी, कलेक्टर से हुई शिकायत
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम के होमगार्ड कॉलोनी में शासकीय स्कूल के सामने शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मंदिर के निर्माण करने का मामला सामने आया है। वहीं इसी जगह पर ठेला लगा रही महिला के साथ कब्जेदार द्वारा अवैध राशि की मांगकर लड़ाई झगड़ा करने की भी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में है।
शिकायतकर्ता निर्मला पति भैरूलाल निवासी होमगार्ड कॉलोनी ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर और स्टेशन रोड थाने पर शिकायत करते हुए बताया कि खुद समाजसेवी कहने वाला नंदु उर्फ नंदकिशोर चौहान निवासी होमगार्ड कॉलोनी द्वारा शासकीय प्राथमिक स्कूल के सामने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान नंदू ने दुकान का ठेला लगाने के लिए शिकायतकर्ता निर्मला से अवैध राशि की मांग करते हुए लडाई झगड़ा किया और गाली गलोच करने व जाने से मारने की धमकी दी।
निर्मला ने बताया कि नंदू उर्फ नंदकिशोर पिछले कई समय से मोहल्ले के लोगों को बिना वजह ही परेशान व प्रताड़ित करता चला आ रहा है। उसके द्वारा आए दिन किसी न किसी के साथ विवाद किया जाता है। वर्तमान में उसके द्वारा अतिक्रमण करने के लिए शासकीय विद्यालय होमगार्ड की दीवार से लगता हुआ एक छोटा सा ओटला निर्माण कर लिया गया था। लेकन वर्तमान में उसके द्वारा अतिक्रमण बढ़ाने की नियत से उस ओटले को बढ़ाकर करीब 12 बाय 25 के क्षेत्रफल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और सड़क पर अतिक्रमण कर मंदिर निर्माण किया जा रहा है।
Advertisement
नंदकिशोर ने मंदिर निर्माण करने के लिए अवैध रूप से धन प्राप्त करना चाहता है। जिस कारण निर्मला की ठेलागाडी जो उनकी रोजमर्रा की आमदनी का साधन है। उस ठेलागाड़ी को हटाने के लिए बार बार गाली गलोच करता है मारपीट करने पर उत्तारू हो जाता है और कहता है कि अगर मंदिर के आस पास रोड़ पर या फुटपाथ पर ठेला या दुकान लगाई तो मुझे पचास हजार रूपए देना पड़ेंगे नहीं तो गाड़ी कहीं भी खडी करने दूंगा। जिस पर मेरे द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट करने की बात कहीं तो नानकिशोर कहता है कि पुलिस कलेक्टर एसपी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है। आगे निर्मला ने बताया कि इसे मिली लाइसेंस धारी पिस्टल का भी ये लोगों डराने धमकाने का काम करता है। इसका लाइसेंस रद कर तुरंत ही इससे पिस्टल जप्त की जाए नहीं हादसा हो सकता है।
शासकीय स्कूल की पार्किंग पर अवैध कब्जा
बता दें ओटले का पक्का निर्माण होने पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी। क्योंकि यहां आने जाने वाले लोग सड़कों पर ही अपने वाहन खड़े करेंगे। दरअसल यह अवैध कब्जा शासकीय स्कूल की पार्किंग का क्षेत्र है जिसपर नानकिशोर अवैध रूप से धर्म के नाम पर कब्जा किए हुए है। वहीं यदि यह निर्माण होता है विवाद होने होने की स्थिति भी बनेगी क्योंकि इस स्कूल में सर्वधर्म के बच्चे अध्यनरत है। यदि कोई छात्रा खेलते हुए अंदर चला गया तो यह कब्जेदार नंदकिशोर बड़े विवाद को अंजाम दे सकता है।
ऋषभ ठाकुर, तहसीलदार
शिकायत मिलते ही मंगलवार को संबंधित को मौके पर पहुंचकर नोटिस दिया गया और अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।