स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया पुण्य स्मरण
Congress remembers late Rajiv Gandhi on his death anniversary, rajiv gandhi, ex congress pm rajiv gandhi, congress news, congress ratlam,

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर कांग्रेस कार्यालय में चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने राजीव गांधी के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद किया। स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा देश को युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज, संचार क्रांति, कंप्यूटर क्रांति के माध्यम से देश को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था उनके असमय जाने से राष्ट्र को बहुत बड़ी क्षति हुई है।
इसके पश्चात सभी ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं देश की एकता और अखंडता बनाए रखने एवं आतंकवाद से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला( शहर) कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, कमरूद्दी कछवाय, महिला कांग्रेस कुसुम चाहर, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री राजीव रावत, हितेश पेमाल, सचेतक आशा रावत, रश्मि सिंह, संगीता कांकरिया, पार्षद कविता महावर, प्रवक्ता जोएब आरिफ, राजेश प्रजापत, वरिष्ठ राजकुमार जैन लाला, विजय उपाध्याय, राजनाथ यादव, सुनील महावर, रुखसाना मजहर खान, सोनू व्यास,हेमंत नेका, श्यामसुंदर शर्मा, इक्का बेलूत, जीवन लाल गुगलिया, इकरार चौधरी, शानू शाह, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने किया आभार प्रदर्शन शाकिर खान ने किया।