रिछाचांदा से परवलिया ग्राम में स्थानांतरित होने जा रही शराब दुकान का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दे कर कहा, शराब दुकान आई तो विवाद होंगे, महिलाएं निकल नहीं सकेंगी और बालिकाएं स्कूल नहीं जा सकेगी

Villagers opposed the liquor shop being shifted from Richachanda to Parvaliya village, submitted a memorandum in the Collectorate and said, if the liquor shop comes, there will be disputes, women will not be able to go out and girls will not be able to go to school

रिछाचांदा से परवलिया ग्राम में स्थानांतरित होने जा रही शराब दुकान का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दे कर कहा, शराब दुकान आई तो विवाद होंगे, महिलाएं निकल नहीं सकेंगी और बालिकाएं स्कूल नहीं जा सकेगी
परवलिया के ग्रामीणों का शराब दुकान के ग्राम में आने का विरोध, दिया कलेक्टर को ज्ञापन

रिछाचांदा से परवलिया ग्राम में स्थानांतरित होने जा रही शराब दुकान का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दे कर कहा, शराब दुकान आई तो विवाद होंगे, महिलाएं निकल नहीं सकेंगी और बालिकाएं स्कूल नहीं जा सकेगी

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम/जावरा, नई आबकारी नीति के तहत रतलाम के जावरा के ग्राम परवलिया में रिछाचांदा से ग्राम में स्थानांतरित होने जा रही शराब दुकान के खिलाफ ग्रामीण पूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में  सोमवार को रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। 

पूर्व सरपंच सोलंकी ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए बताया कि नई आवकारी नीति के तहत जो शराब की दुकान रिच्छाचांदा से परवलिया में शिफ्ट होने जा रही हैं, उस पर  सभी ग्रामवासियों की आपत्ति हैं, क्योंकी वर्ष 1982-83 से पूर्व में यहां शराब की दुकान खुली थी जिस पर आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे जिसके कारण यहां दो हत्याएं भी हो गई थी और इससे ग्राम परवलिया संवेदनशील ग्राम बन गया। तय तत्कालीन कलेक्टर भागीरथ प्रसाद जी द्वारा वर्ष 1982-83 में उस दुकान को रिच्छाचांदा में शिफ्ट कर दी गई थी।

आगे बताया कि वर्तमान में भी ग्राम परवलिया संवेदनशील हैं। यहां आए दिन असामाजिकतत्व पाराव के नशे में आकर झगड़ा करते है। अगर यहां फिर से अब शराब दुकान खुलती है तो फिर से लड़ाई झगड़े विवाद शुरू हो जाएंगे। महोदय यह की ग्राम की बालिकाएं भी पूर्व कलेक्टर के समाज सुधार प्रयासों से विद्यालय जाने लगी है अगर पहां शराब दुकान खुलेगी तो ग्रामीणों को डर हैं कि उनके साथ शराबी छेड़-छाड़ करेंगे जिस कारण उनका विद्यालय फिर से छूट जाएगा।

Advertisement 

 परवलिया गांव के फोरलेन पर ब्लैक स्पॉट कट भी हैं जिस पर आए दिन एक्सिडेंट होते रहते हैं। सभी ग्राम परवलिया के निवासीगण पंच एवं जनप्रतिनिधी ने मांग की है कि यहां जो शराब की दुकान आने वाली हैं उसे यथावत पूर्व के स्थान पर ही रखा जाए।