पहली महिला आईपीएस संभालेगी आरपीएफ में डीजी का पद,जानिए आखिर कौन है आईपीएस सोनाली और क्यों सौंपी गई यह बड़ी जिम्मेदारी
The first woman IPS will take over the post of DG in RPF, know who is IPS Sonali and why she was given this big responsibility

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया। यह मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है। साथ ही सोनाली मिश्रा अब भारत के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक आरपीएफ का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनी हैं।
अब तक आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव थे। अब सोनाली मिश्रा उनकी जगह यह पदभार ग्रहण करेंगी। मनोज यादव 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद सोनाली मिश्रा यह पदभार संभालेंगी और 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी और सोनाली आरपीएफ की महानिदेशक के तौर में कार्य करेंगी।
आखिर कौन हैं सोनाली मिश्रा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली मिश्रा मध्य प्रदेश कैडर की जानी-पहचानी आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने अपनी निष्पक्ष कार्यशैली से अलग पहचान बनाई है। अब इन्हें मोदी सरकार ने यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सोनाली मिश्रा की पहचान एक प्रोफेशनल, अनुशासित और परिणामोन्मुख अफसर के रूप में है। सोनाली मिश्रा अब तक लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस, नक्सल ऑपरेशन और कई अन्य अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। उन्होंने बीएसएफ में एडीजी पद पर रहकर भारत-पाक सीमा की सुरक्षा को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पहली बार हुआ ऐसा
रेलवे सुरक्षा बल, जिसे आरपीएफ के नाम से जाना जाता है, भारत का एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। यह बल रेलवे की संपत्तियों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। ज़्यादातर समय इस महत्वपूर्ण सुरक्षा बल की कमान पुरुष अधिकारियों के हाथ में रही है। ऐसे में अब सोनाली मिश्रा भारत की पहली आरपीएफ महानिदेशक बनने जा रही हैं। हालांकि इससे पहले कई आईपीएस महिला अधिकारियों ने सीआरपीएफ, बीएसएफ या सीआईएसएफ जैसे बलों में महत्वपूर्ण पद संभाले हैं, लेकिन पहली बार आरपीएफ जैसे रेलवे केंद्रित बल में किसी महिला का डीजी बनना एक बड़ी उपलब्धि है।
Advertisement