एसबीआई अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल ने किया पंकज पोरवाल को इंदौर अंचल का उप-महासचिव मनोनीत
SBI Award Staff Employees Union Bhopal nominated Pankaj Porwal as Deputy General Secretary of Indore Zone

डेली जर्नल हिंदी डेस्क
इंदौर, एसबीआई अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल की हाल ही में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महासचिव कामरेड प्रवीण मेघानी, अध्यक्ष कामरेड पंकज ठाकुर ने कामरेड पंकज पोरवाल को इंदौर अंचल के उप-महासचिव, कामरेड महेश जोशी जोनल उपाध्यक्ष इंदौर अंचल तथा सोनल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष इंदौर अंचल के लिए मनोनीत किया।
मनोनयन पर भारतीय स्टेट बैंक इंदौर शहर की सभी यूनिट के कामरेड साथीगण मितेष यादव, राजेश गिरी, राजेश गुप्ता, निलम वर्मा, अविषा फूलरे ,मनोज राजपाल, प्रवीण गुप्ता, संजय अग्रवाल ने बधाई दी।
पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ जयंत पंचोरी ,रमाकांत दिक्षित एवं तरनी व्यास रतलाम ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उपलब्धि भरें कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
Advertisement