मुस्लिम स्टूडेंट एजुकेशन एंड वेलफेअर सोसायटी  की ओर से 20 जुलाई को होंगे 200 होनहार विद्यार्थी सम्मानित

200 promising students will be honored by Muslim Student Education and Welfare Society on 20th July

मुस्लिम स्टूडेंट एजुकेशन एंड वेलफेअर सोसायटी   की ओर से 20 जुलाई को होंगे 200 होनहार विद्यार्थी सम्मानित

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

रतलाम, मुस्लिम स्टूडेंट एजुकेशन एंड वेलफेअर सोसायटी की ओर से होनहार विद्यार्थियों को 20 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा। मुस्लिम स्टुडेन्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेअर सोसायटी की ओर से होनहार विद्यार्थियों का यह सम्मान कार्यकम पिछले 10 सालों से करती आ रही है। 20 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे कालिका माता मंदिर के पास ऋतुवन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में करीब 200 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाले वे 10वी और 12वी के वे विद्यार्थी होंगे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक प्रतिशत तक हासिल किए होंगे। बता दें इन 200 विद्यार्थियों में 24 विद्यार्थी ऐसे है जिन्हें 90 प्रतिशत से अधिक अंक है और 3 विद्यार्थी नीत परीक्षा पास कर मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रवेश ले चुके है। 

इस पूरे आयोजन के बतौर खास मेहमान जिला परियोजना समन्वयक डीपीसी धर्मेन्द्रसिंह हाड़ा, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शा. कला एवं विज्ञान महा डॉ. प्रोफेसर रियाज़ एहमद मंसुरी, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य आर. डी. चन्देल, समाज सेवी हाजी मोहम्मद परवेज़ निखार उपस्थित रहेंगे।

सोसायटी के संयोजक इकबाल एहमद कुरैशी, सदर इस्हाक खान पठान, नायब सदर लियाकत अली खान, अब्दुल अजीज खान, अमानत खान, सेक्रेट्री मो. सलीम खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री अशफाक अहमद कुरैशी, शकील अहमद सिद्दीकी, और कोषाध्यक्ष जुनैद अख्ता  ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

Advertisement