गायत्री परिवार रतलाम की अनूठी पहल – पर्यावरण संवर्धन की ओर एक कदम , सामूहिक रूप से 51 पौधे किए रोपण
Unique initiative of Gayatri Parivar Ratlam – A step towards environmental conservation, 51 plants were planted collectively

डेली जर्नल हिंदी
रतलाम, गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट रतलाम द्वारा 80 फीट रोड डिवाइडर पर 51 पौधों का सामूहिक रोपण कर एक प्रेरणादायक पर्यावरणीय संदेश दिया गया। इस अभियान में गायत्री परिवार से जुड़े सेवाभावी सदस्य, स्वयंसेवक, अग्रणी भूमिका में रहे।
"वृक्ष लगाना केवल एक पौधा रोपना नहीं, बल्कि एक आशा का बीज बोना है", इसी भावना से प्रेरित यह आयोजन मानव और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास रहा। बढ़ते तापमान, वायु प्रदूषण और जलवायु असंतुलन के इस दौर में ऐसे आयोजन समाज को हरियाली से जोड़ने के साथ-साथ आत्मिक शुद्धि का भी माध्यम बनते हैं।
एक पेड़ – सौ पुण्य, हज़ार सांसे, इस विचार को साकार करते हुए सभी ने मिलकर प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाई।
इस शुभ मौके पर रमेश मरमट, गोपाल सिंह तोमर, राजेश महेश्वरी, रमेश नाथानी, श्रीराम तथा प्रह्लाद राठौर सहित कई श्रद्धालु व समाजसेवी उपस्थित रहे।
यह जानकारी स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, गायत्री परिवार रतलाम के किशोर चौधरी द्वारा दी गई, जिन्होंने बताया कि आने वाले समय में रतलाम शहर में और भी स्थलों पर वृक्षारोपण की योजना बनाई गई है।
Advertisement