रतलाम पुलिस द्वारा शहर के होटल लॉज संचालकों को सख्त निर्देश, बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, नाबालिगों को बिना तस्दीक के नहीं दे कमरा

Ratlam police gave strict instructions to the hotel lodge operators of the city, necessary guidelines were given in a meeting, do not give rooms to minors without verification

रतलाम पुलिस द्वारा शहर के होटल लॉज संचालकों को सख्त निर्देश, बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, नाबालिगों को बिना तस्दीक के नहीं दे कमरा

रतलाम पुलिस द्वारा शहर के होटल लॉज संचालकों को सख्त निर्देश, बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, नाबालिगों को बिना तस्दीक के नहीं दे कमरा

रतलाम,आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने एवं शहर की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए आज याने कि 28 मई को एसपी अमित कुमार के निर्देशन एवं एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे रतलाम पुलिस एवं शहर के सभी होटल लॉज संचालको के मध्य बैठक आयोजित हुई।  स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी, निरीक्षक मुनेंद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी डीडी नगर रतलाम, उनि अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक, एवं शहर के 50 होटल और लॉज संचालक शामिल हुए। सभी शहर में आकर होटल में रुकने वाले मुसाफिरों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। 

बैठक मे  होटल संचालको को यह दिए निर्देश
1.होटल में ठहरने वालो की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रोफार्मा में थाने भेजी जाना सुनिश्चित करेंगे।

2.बिना आईडी कार्ड के कमरा नही दिया जाये। आई डी कार्ड से व्यक्ति की पहचान सत्यापित करे। 

3.ठहरे हुए व्यक्तियों मे यदि कोई संदिग्ध हो तो उसकी सुचना पुलिस को दे। 

4.नाबालिगो को तस्दीक उपरांत ही ठहरने दे। अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

5.होटल परिसर में उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए, जिनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक संरक्षित रखी जाए।

6.होटल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

7.होटल को अपना रिकॉर्ड अपडेट रखना होगा, जिससे पुलिस द्वारा आवश्यकता होने पर चेक किया जा सकेगा।

8.होटल में कोई भी अवैधानिक गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दी जाए।

Advertisement