योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संवाद एवं समन्वय बनाए रखें-डॉ राजेंद्र पांडेय
Officers and public representatives in the implementation of schemes, Maintain communication and coordination – Dr. Rajendra Pandey

योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी जनप्रतिनिधियों से
संवाद एवं समन्वय बनाए रखें-डॉ राजेंद्र पांडेय
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद एवं समन्वय बनाए रखना चाहिए योजनाओं की निरंतर समीक्षा करते रहे। यह बात जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने उज्जैन में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में आयोजित उज्जैन संभाग के विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही।
बैठक में विभागों की समीक्षा के दौरान विधायक डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो के बारे में चर्चा की। प्रमुख रूप से उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे में भूतेड़ा फंटा से मन्दसौर रोड पहुँच मार्ग में संशोधन करने, बरगढ़ फंटा से भैसाना फंटा मार्ग निर्माण में मुआवजा दिए जाने में लेटलतीफी होने और कार्य धीमी गति से चलने, शुगर मिल बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों को पानी व बिजली की सुविधा देकर उद्योग प्रारंभ करने की अनुमति देने, जावरा व पिपलौदा विकासखण्ड के डार्क जोन होने की स्थिति में चंबल व गांधीसागर या अन्य स्त्रोत से ड्रिप एरिगेशन व सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना बनाये जाने, मॉडल स्कूल स्टॉफ क्वार्टर निर्माण होने के बाद हैंडओवर नही किये जाने, विद्युत ट्रांसफार्मर के परिवहन की राशि दिए जाने, जल जीवन मिशन की योजनाओं के हैंडओवर करने के लिए अधिकारियों की समिति बनाये जाने जैसे विभिन्न विषयो को प्रमुखता से रखा।
बैठक में उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता तथा जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।