ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे इसके लिए साइबर पुलिस चला रही `सेफ क्लिक’ अभियान, 1 से 11 फरवरी तक चलाया जा रहा विशेष सायबर जागरूकता अभियान बताया कि फ्रॉड की शिकायत के लिए 1930 पर कॉल करें
To avoid online fraud, cyber police is running Safe Click campaign. Special cyber awareness campaign is being run from 1st to 11th February. It is told that to complain about fraud, call 1930

ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे इसके लिए साइबर पुलिस चला रही सेफ क्लिक अभियान, 1 से 11 फरवरी तक चलाया जा रहा विशेष सायबर जागरूकता अभियान बताया कि फ्रॉड की शिकायत के लिए 1930 पर कॉल करें
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
– मोहम्मद सिराज
रतलाम पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिए चलाए जा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के तहत सार्वजनिक स्थानों पर जा कर लोगों को किया जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चिपकाकर और वितरित कर इस अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए यह अभियान 1 से 11 फरवरी तक चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं अभियान के बाद भी साइबर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का कार्य कर रही है और जिनके साथ फ्रॉड हुआ है, उनकी शिकायत आने पर तुरंत उनकी मदद कर उनके डूबी हुई राशि को बचाने के लिए तुरंत ब्लॉक करवाने की कोशिश भी करती है। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता ‘‘सेफ क्लिक’’अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सभी एसडीओपी, सीएसपी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कार्ययोजना बनाकर सायबर जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है।
सेफ क्लिक अभियान के तहत किया नागरिकों को साइबर फ्रॉड के बचाव से जागरूक
इसी तारतम्य में एएसपी राकेश खाखा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान के मार्गदर्शन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोमवार को सभी थाना परिसरों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को किया जागरूक किया गया। सोमवार को रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने लोगों पम्पलेट बांटकर उन्हें साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में समझाइश दी। सायबर जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर चिपकाए गए, साथ ही लोगों को पम्पलेट वितरित किए गए। सायबर जागरूकता ‘‘सेफ क्लिक" अभियान के तहत नागरिकों को जनसंवाद के माध्यम से जागरूक किया गया।
सतर्क रहेंगे तो फ्रॉड होने से बचेंगे
इस जागरूकता कार्यक्रम में आम लोगों को सायबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई जैसे ओटीपी नही बताने व अनजान नंबर से फोन ना उठाने और विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने, ईमेल आईडी , सोशल मीडिया प्रोफाईल्स व अन्य यूजर नेम व पासवर्ड मजबूत कर निरंतर समय में बदलने, आनलाईन कैशबैक, जॉब, लोन,बीमा आदि प्रलोभनो से सावधान रहने अनजान लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करने,अपने पिन या पासवर्ड कभी भी किसी के साथ साझा न करने व कहीं अन्य जगह पर ना लिखने की समझाइश दी गई। साथ ही बताया कि फ्रॉड होने पर या फ्रॉड की आशंका होने पर तुरंत सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर फोन कर सायबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाने की बात बताई गई।